दुनिया की सबसे बड़ी शेयर कंपनी कौन सी है?

0
दुनिया की सबसे बड़ी शेयर कंपनी कौन सी है

दुनिया में बहुत बड़ी बड़ी कंपनियां है, लेकिन क्या आप जानते है दुनिया की सबसे बड़ी शेयर कंपनी कौन सी है? आज हम इस लेख में दुनिया की सबसे बड़ी शेयर कंपनी कौन सी है (Which Is the World’s Largest Stock Company) इसके बारे में ही जानेगे।

दुनिया की सबसे बड़ी शेयर कंपनी कौन सी है?

दुनिया की सबसे बड़ी शेयर कंपनी Berkshire Hathaway है, जिसका मुख्यालय Omaha, Nebraska, U.S. में स्तिथ है। इस कंपनी के CEO – Warren E. Buffett है। Berkshire Hathaway की स्थापना सन 1839 (as Valley Falls Company) के रूप में हुई थी। इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 4,21,691 लाख रूपये है। हालाकिं शेयर का मूल्य समय के साथ घटता बढ़ता रहता है। Berkshire Hathaway Inc की कई सहायक कंपनियां भी है, जो की कई तरह के Business में लगी हुई है। जिनमे मुख्यतौर पर इंश्योरेंस और Reinsurance, रिटेलिंग, फ्रेट रेल ट्रांसपोर्टेशन, यूटिलिटी और एनर्जी, और मैन्यूफैक्चरिंग जैसे सेक्टर में कार्य करती है।

History of Berkshire Hathaway

बर्कशायर हाथवे कंपनी की स्थापना एक कपड़ा निर्माण कंपनी वैली फॉल्स के रूप में ओलिवर चेस द्वारा 1839 में वैली फॉल्स, रोड आइलैंड में हुई थी। ओलिवर चेस ने अमरीका के कपडे कारखाने में पहली बार सैमुएल स्लेटर के लिए कार्य किया था। ओलिवर चेस ने अपनी पहली कपड़ा मील की स्थापना 1906 में की थी। इसके बाद 1889 में स्थापित बर्कशायर कपास विनिर्माण कंपनी के साथ विलय हो गया। और इस पूरी कंपनी को Berkshire Fine Spinning Associates के रूप में जाना गया।

इसके बाद सन 1955 में Berkshire Fine Spinning Associates को न्यू बेडफ़ोर्ड, मैसाचुसेट्स में होरेशियो हाथवे द्वारा सन 1888 में Hathaway Manufacturing Company में मिला दिया गया। Hathaway Manufacturing Company अपने शुरूआती सालो में बहुत सफल रही, लेकिन प्रथम विश्व युद्ध के दौरान यह बहुत ज्यादा बुरे दौर से गुजर रही थी। इस समय इस कम्पनी को सीबेरि स्टेंटन चला रहे थे, जिन्होंने अपने कई प्रयासों से इस कम्पनी को एक बार फिर से बेनिफिट्स की स्तिथि में पंहुचा दिया।

इस समय Hathaway Manufacturing Company के पास 15 कारखाने थे, जिसमे लगभग 12000 हजार कर्मचारी कार्य कर रहे थे। जिसका राजस्व $120 मिलियन से अधिक था। लेकिन बाद में इसके 7 कारखानों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद सन 1962 में, वॉरेन बफेट ने Berkshire Hathaway के Share खरीदना शुरू कर दिया था। इन्होने कम्पनी के इतने शेयर खरीद लिए की कम्पनी का पूरा प्रबंध और नियंत्रण इन्होने अपने हाथ में ले लिया था।

वॉरेन बफेट ने शुरुआत में Berkshire Hathaway को कपड़े के बिज़नेस में ही बनाये रखा लेकिन धीरे धीरे इन्होने 1967 तक कम्पनी को Insurance Business और कई अन्य Business के साथ जोड़ दिया था। सन 1970 में Berkshire Hathaway ने Government Employee Insurance Company (GEICO) में Equity की हिस्सेदारी ली और आज Hathaway Insurance Business का मुख्य केंद्र है। कुछ समय बाद सन 1985 में आखिरी Clothing Operations को भी बंद करवा दिया गया। और अब Berkshire Hathaway बिमा और अन्य निवेशों के लिए पूंजी का एक प्रमुख स्त्रोत है।

Note – यह लेख दुनिया की सबसे बड़ी शेयर कंपनी कौन सी है? इसके बारे में था। जिसमे आपको कम्पनी के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here