क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए | Credit Card से पैसा कमाने के 6 आसान तरीके

0
Credit Card Se Paise Kaise Kamaye

गूगल पर बहुत से लोगो द्वारा यह सवाल सर्च किया जाता है, Credit Card Se Paise Kaise Kamaye? अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आए हैं इसका मतलब है कि आपके पास पहले से एक क्रेडिट कार्ड है। अगर क्रेडिट कार्ड नहीं भी है

फिर भी आज इस आर्टिकल के ज़रिये आप क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने का तरीका सीख जायेंगे। इससे आपको काफी फायदा होगा। ताकि भविष्य में जब भी आप क्रेडिट कार्ड बनवाए तो आप उसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। तो आइये जानते हैं क्या हैं क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के तरीके।

आज इस आर्टिकल में हम आपको यह नहीं बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है और इसे न ही यह बताने वाले हैं कि क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये। हम इस बारे कोई जानकारी साझा नहीं करने वाले हैं। यह आर्टिकल में हमने मुख्या रूप से उन क्रेडिट कार्डधारकों के लिए रखा है

जो क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसे कमाने कि इच्छा रखते हैं और इसका तरीका ढूँढ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हें कुछ ऐसे स्मार्ट तरिके बतायेंगे जिनकी सहायता से वह बड़ी चालाकी के साथ हज़ारों रुपये बिना कोई मेहनत किये कमा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाना कोई बच्चों का खेल नहीं है इसलिए आप सोच समझकर अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें और कर्ज के मकड़ी जाल में बिलकुल भी न फंसे। आइये जानते हैं क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में।

1. क्रेडिट कार्ड की No Cost EMI सुविधा से कमायें पैसे

जब भी हम ऑनलाइन कोई भी सामान खरीदते हैं तो हमे कम्पनी कि तरफ से क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर NO Cost EMI की सुविधा दी जाती है। ज्यादातर क्रेडिट कार्ड्स पर NO Cost EMI की सुविधा उपलब्ध होती है। हम क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठाकर पैसा बना सकते हैं।

एक बात का ध्यान रहे यहां हम क्रेडिट कार्ड से तभी पैसे कमा सकते हैं अगर हमारे सेविंग अकाउंट में उतने पैसे पड़े हो जितने का सामान हम खरीद रहे हैं और उसे NO Cost EMI में बदलने वाले हैं। आएये इसे एक उदाहरण के ज़रिये समझने का प्रयास करते हैं।

मान लीजिये आपको एक लैपटॉप खरीदना है जिसकी कीमत करीब 1 लाख रूपये है और यह पैसा आपके सेविंग अकाउंट में पड़ा हुआ है। अब यहां पर आपको क्रेडिट कार्ड की नो कास्ट ईएमआई वाली सुविधा का लाभ लेना है। आप एक लाख की कीमत वाले लैपटॉप को डेबिट कार्ड से न खरीदकर क्रेडिट कार्ड से खरीदें और उस राशि को 6 महीने अथवा 9 महीने वाली नो कास्ट ईएमआई में बदल लें।

आइये जानते हैं करने से आपको क्या फायदा होगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो ऐसे में आपके बैंक अकाउंट में जो एक लाख रुपया पड़ा था वह वैसा का वैसा ही रहेगा। अब अगर आप इन्वेस्टमेंट की जानकारी रखते हैं तो आप इस पैसे को 6 या 9 महीने के लिए कहीं पर इन्वेस्ट कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

आप इस पैसे को शेयर खरीदने, म्यूच्यूअल फण्ड या अन्य किसी और जगह पर इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस तरह आप NO Cost EMI का लाभ उठाकर सामान भी खरीद सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं।

2. क्रेडिट कार्ड की बिलिंग साइकिलिंग का फायदा उठाकर पैसे कमाने का तरीका

आजकल हम सभी हर महीने कुछ न कुछ खरीददारी ज़रूर करते ही हैं। चाहे फिर हम वह मज़बूरी में करें या फिर हमे उसकी ज़रूरत हो। लेकिन इसका बोझ हमारी जेब पर ज़रूर से पड़ता है। ऐसे में अगर खरीददारी के साथ-साथ हमारी कुछ कमाई भी हो जाये तो इससे हमारी जेब पर पड़ने वाला बोझ कम हो सकता है।

जैसा कि हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड भी एक तरह का लोन है। इस लोन को खर्च करने के लिए हमे क्रेडिट कार्ड कंपनियों द्वारा प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लिमिट दी जाती है।

क्रेडिट कार्ड से जो पैसा हम खर्च करते हैं उसे बिना ब्याज के वापस लौटाने के लिए हमे 10-45 दिनों का समय दिया जाता है। हमें कुछ इस तरह से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना है जिससे कि हमें 45 दिनों का समय मिल जाए।

मान लीजिये कि हमने 50 हज़ार का सामान क्रेडिट कार्ड की सहायता से ख़रीद लिया और हम यह चाहते हैं कि हमारे बैंक अकाउंट में भी 50 हज़ार रूपये वैसे के वैसे ही मौजूद रहें। अब हमने क्रेडिट कार्ड से जो पैसा खर्च किया है उस पैसे को चुकाने के लिए हमे 45 दिन का समय मिल गया है

और हमारे अकाउंट में जो 50 हज़ार रूपये मौजूद हैं उन्हें हमें इन्वेस्ट कर देना है। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इस पैसे को कहीं पर भी निवेश कर सकते हैं। इस तरह आप क्रेडिट कार्ड के बिलिंग साइकिल का लाभ उठाकर पैसा कमा सकते हैं।

एक बात का ध्यान रहे 45 दिनों से पहले क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना नहीं भूलना है।

3. शॉपिंग के ज़रिये क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने का तरीका

Credit Card Se Paise Kaise Kamaye

जैसा कि आप सभी जानते हैं जब भी हम अपने क्रेडिट कार्ड की सहायता से शॉपिंग करते हैं या बिल पे करते हैं तो क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा कैश बैक अथवा रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाते हैं। ऐसे में हमे एक ऐसे क्रेडिट कार्ड का चयन करना चाहिए जिस पर प्रति 100 रूपये खर्च करने पर हमे अधिक से अधिक कैश बैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिले। मार्किट में ऐसे भोत से कार्ड मौजूद हैं जिन पर 1% कैश बैक के साथ अधिकतम 3% तक रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।

आइये अब इसे भी एक उदाहरण की सहायता से समझते हैं। अब मान लीजिये आपको एक लाख रुपये का कोई सामान खरीदना है और आपके पास एक ऐसा क्रेडिट कार्ड मौजूद है जिससे आपको 1% तक का कैश बैक मिल रहा है और साथ ही 3% का रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिल रहा है।

ऐसे में आपको इस शॉपिंग पर 1000 रूपये का कैश बैक मिल जायेगा और 3000 रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिल जायेंगे। अब आपने यहां अपनी शॉपिंग पर काफी सारे पैसे बचा लिए मतलब आपने पैसे कमा लिए।

10 रिवॉर्ड पॉइंट्स की कीतम लगभग 2.5 रूपये के आसपास रहती है ऐसे में 3000 रिवॉर्ड पॉइंट के ज़रिये आपने 750 रूपये भी कमा लिए। अब इन बचत किये हुए पैसों या कहें कमाये हुए पैसों की सहायता से आप कुछ और सामान खरीद सकते हैं।

4. ऑटो स्‍वीप की सुविधा का फायदा उठा कर क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने का तरीका

यह क्रेडिट कार्ड के ज़रिये पैसे कमाने का सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका है। इस तरीके के ज़रिये पैसे कमाने में रिस्क काफी कम होता है, लेकिन आपको इस सुविधा को अपने बैंक के सेविंग अकाउंट में चालू करवाना होता है। ऑटो स्वीप की सुविधा वैसे तो सभी बैंक में मिलती है लेकिन यह किसी के भी सेविंग अकाउंट में एक्टिव नहीं होती है।

बहुत सारे बैंक्स में ऑटो स्वीप की सुविधा को ऑनलाइन भी एक्टिवेट किया जाता है। कई बैंक्स में एप्लीकेशन देकर आपको इस सर्विस को एक्टिवेट करवाना पड़ता है। जैसे ही हम इस सुविधा को अपने बैंक अकाउंट में एक्टिवेट करवाते हैं। हमें हमारे सेविंग अकाउंट में भी FD जितना ब्याज मिलना शुरू हो जाता है।

आइये अब एक उदाहरण लेते हैं, मान लीजिये आपको 1 लाख रूपये की कीमत का कोई लैपटॉप खरीदना है। यहां पर आपके पास लैपटॉप की प्राइस पे करने के लिए दो ऑप्शन मौजूद होते हैं। सबसे पहले आप अपने बैंक अकाउंट में जो पैसे उपलब्ध हैं उनसे लैपटॉप की राशि का भुगतान करें।

दूसरा ऑप्शन है कि आप क्रेडिट कार्ड की मदद से इसके लिए पेमेंट करें। यहां आपको अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करके उसकी जगह क्रेडिट कार्ड से लैपटॉप खरीदना है। जब आप अपने क्रेडिट कार्ड की सहायता से लैपटॉप खरीदते है तो आपके अकाउंट में जो 1 लाख रुपये हैं वह वैसे के वैसे ही पड़े रहेंगे। अब आपको अपने अकॉउंट में रखे इन पैसों की सहायता से पैसे कमाने है।

हमारें बैंक अकाउंट में पड़े 1 लाख रूपये वैसे के वैसे ही बरकार हैं और मार्केट में FD पर सालाना कम से कम 6% तक का ब्याज तो मिलता ही है। अगर आपने लैपटॉप पर NO Cost EMI कि सुविधा ली हुई है और आपने एक साल की EMI के विकल्प को चुना है

तो आपने बिना कोई मेहनत किये ऑटो स्वीप की सहायता से इस एक साल अंदर 6 हज़ार रूपये कमा लिए और इसी के साथ आपको कैश बैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं। इस तरह आप ऑटो स्वीप का इस्तेमाल कर इसकी सहायता से पैसे कमा सकते हैं।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

5. बीमा कि सहायता से कमा सकते हैं पैसा

आप में से काफी कम लोग यह जानते होंगे कि हमे क्रेडिट कार्ड पर 7 से भी ज्यादा बीमा मिलते हैं। इस आर्टिकल में हम 2 से 3 प्रकार के बीमा का जिक्र करने जा रहे हैं और बताएंगे कि उनसे आप कैसे पैसे कमा सकते हैं। काफी सारे क्रेडिट कार्ड बहुत से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे कि हेडफ़ोन,

वाच या अन्य किसी प्रोडक्ट के 3 से 6 महीने के अंदर ख़राब होने के मामले में बीमा का ऑफर करते हैं। अगर आपका खरीदा गया कोई प्रोडक्ट इस अवधि के दौरान खराब हो जाता है और आप इसके लिए क्लेम करते हैं तो आपको एक नया प्रोडक्ट मिल जायेगा। यहां तक कि कई क्रेडिट कार्ड पर तो मोबाइल को बदलने का भी ऑफर मिलता है।

इस तरीके का इस्तेमाल कर आप क्रेडिट कार्ड के बीमा ऑप्शन का लाभ उठाकर अपने खराब हुए प्रोडक्ट दोबारा खरीदने की प्रॉब्लम से खुद को बचा सकते हैं और अपने पैसे भी बचा सकते हैं या यूँ कहें कि पैसे कमा सकते हैं।

ऐसे ही काफी सारे क्रेडिट कार्ड दुर्घटना बीमा भी उपलब्ध करवाते हैं। दुर्घटना बीमा 2 से लेकर 5 लाख तक का मिल सकता है। ऐसे ही कई क्रेडिट कार्ड्स द्वारा हवाई दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है जो की 10 लाख से शरू होता है

और 1 करोड़ तक का हो सकता है। अगर आप क्रेडिट कार्ड बनवा रहे हैं तो आपको अलग से बीमा लेने की झंझट नहीं झेलना पड़ता है। ऐसे में आप काफी सारे पैसों की बचत कर सकते हैं, या कह लें कि आप काफी सारे पैसे कमा सकते हैं।

6. क्रेडिट कार्ड के ज़रिये पैसे कमाने का अन्य तरीका

How to Earn Money From Credit Card in India

क्रेडिट कार्ड के ज़रिये पैसे कमाने का यह तरीका थोड़ा सा रिस्की है लेकिन यहां पर आपकी कमाई भी काफी ज़्यादा हो सकती है। अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमाते हैं तो आप एक ही महीने में 20 हज़ार से लेकर एक लाख रुपये तक पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप कोई सामान खरीदते हैं जैसे कि 1 लाख का कोई मोबाइल फ़ोन। तो ऐसे में आपके पास पेमेंट करने के लिए दो ऑप्शन होते हैं। पहला यह कि आप अपने डेबिट कार्ड से पेमेंट करें और दूसरा यह कि आप क्रेडिट कार्ड या पे लेटर के ज़रिये इसकी पेमेंट करें। यहां से क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने की यह जर्नी स्टार्ट होती है।

यहां एक बात पर ध्यान देने कि ज़रूरत है कि अगर आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं, तो आपको कोई भी लाभ नहीं मिलने वाला है। आपका पैसा भी चला जाता है और साथ ही उसपे मिलने वाला ब्याज भी आपके हाथ से चला जाता हैं। लेकिन अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपके पैसे बैंक अकाउंट में सुरक्षित हैं।

आपको इन्हीं पैसों को शेयर बाजार या म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करके पैसे से पैसा बना सकते हैं। शेयर बाजार में पैसा निवेश करने के लिए आपको एक डीमेट अकाउंट की ज़रूरत होती है और म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के बहुत से तरीके हैं।

आप शेयर बाजार में सारे पैसे का निवेश न करके केवल आधे यानी 50 हज़ार रुपये का ही निवेश कर सकते हैं। तो आपको ऐसी स्थिति में 5 से लेकर 10 हज़ार तक का लाभ प्राप्त हो सकता है। इसके लिए आपको किसी अच्छे शेयर का चयन करना होगा और साथ ही बाजार की थोड़ी बहुत नौलेज भी आपको होना जरूरी है।

याद रखें अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने में नये हैं तो आपको इनट्रा डे ट्रेडिंग से बचने की ज़रूरत है। आपको केवल अच्छे स्टॉक में लॉन्ग टर्म के लिए ही निवेश करना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के लिए कुछ ध्यान देने योग्य बातें

  • आपको क्रेडिट कार्ड से उतना ही खर्च करना है जितना कि आप बिलिंग साईकल तक पूरा पे कर सकें।
  • आपको कोशिश करनी है कि आप अपनी क्रेडिट लिमिट का 15 प्रतिशत तक ही खर्च करें।
  • शेयर बाजार में निवेश तभी करें जब आपको इसकी अच्छी जानकारी हो, बेवजह कोई रिस्क न लें।
  • मिनिमम ड्यू भरने के ऑप्शन से बचें।

सबसे अहम बात है क्रेडिट कार्ड की पेमेंट समय पर करना। अगर आप सम्मय पर भुगतान करना भूल जाते हैं तो आप क्रेड ऐप कि सहायता ले सकते हैं। ये ऐप आपको केवल समय पर क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करने के लिए अपडेट ही नहीं करेगी बल्कि आपकी पेमेंट टाइम पर करने के लिए आपको रिवॉर्ड पॉइंट और कैश बैक भी देगी।

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने का सोचे रहे हैं तो इस बात का ध्यान रहे जितने का सामान आप खरीद रहे हैं उतने रुपये आपके सेविंग अकाउंट में रहने ही चाहिए अन्यथा आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Note : यह लेख क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाये? इसके बारे में था। जिसमे आपको क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के सभी तरह के तरीको के बारे में बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here