भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी कौन सी है?

0
भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी कौन सी है?

क्या आप भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी कौन सी है? इसके बारे में जानते है, अगर नहीं तो आज हम इस लेख में भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले है। मुझे पूरी उम्मीद है, की आपको यह लेख जरूर पसंद आएगा। जिस तरह से भारत में तरह तरह की कंपनियों की सूचि है, जैसे की भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी कौन सी है? उसी तरह से कई लोगो के मन में यह सवाल भी आता है, की भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कम्पनी कौन सी है।

हालाकिं कई लोग Transportation and Logistics Companies को एक ही समझते है, लेकिन ऐसा नहीं है, Transportation का मतलब होता है, एक स्थान से दूसरे स्थान पर माल को पहुंचना, वही अगर हम Logistics Companies की बात करें, तो Logistics का मलतब होता है Inventory Management यानी की Logistics Integration of Warehousing, Handling, Sorting, Packing and Transportation of Goods शामिल होता है। तो आइये जानते है, भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी के बारे में पूरी जानकारी –

भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी कौन सी है?

भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) है, जिसकी स्थापना सन 2002 में गुजरात के सूरत में की गयी थी। वर्तमान समय में Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) भारत में 110 ब्रांच के साथ भारत के कई अलग अलग राज्यों में स्तिथ है, जिसमे गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, और तमिलनाडु सहित भारत के कई राज्यों में इसकी ब्रांच मौजूद है।

जो की कई तरह की ट्रांपोर्ट सेवाएं प्रदान करवाती है, इसके अलावा Siddhi Vinayak Logistics कंपनी अपनी लक्ज़री बस सेवाओं के लिए भी जानी जाती है। अगर हम इसके पास मौजूद वाहनों की बात करें, तो सिद्धि विनायक कम्पनी के पास 7800 Commercial Vehicle मौजूद है, जिसमे Ashok Leyland, Tata Motors, Eicher, और Mahindra जैसी कई कंपनियों के वाहन शामिल है।

इन ट्रको से कंपनी LPG, स्टील, और कई तरह के माल को ट्रांपोर्ट करती है। हालाकिं यहाँ पर बताई गयी वाहनों की संख्या आने वाले समय और भी ज्यादा होने वाली है। अगर हम Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) कम्पनी के मालिक की बात करें, तो इनका नाम रूपचंद वैध है, लेकिन इस कम्पनी के डायरेक्टर दीपक वैध है।

इस कम्पनी की शुरुआत रूपचंद ने 40 ट्रको के साथ सन 2002 में की थी। जो की सन 2015 तक 7800 ट्रक की कंपनी बन चुकी थी। लेकिन कुछ क़ानूनी मामलो की वजह से यह कम्पनी पीछे रह गयी है, और इसकी कॉम्पिटिटर कम्पनी VRL Logistics Limited इससे आगे निकल चुकी है।

Note – यह लेख भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी कौन सी है? इसके बारे में था। इस लेख में दी गयी सभी जानकारी Internet से ली गयी है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here