Indane Gas Booking Number 2024, Online, SMS, WhatsApp, IVRS

0
Indane Gas Booking Number

Indane Gas Booking Number | Indane Gas Booking Phone Number | Indane Gas Booking New Number | Indane Gas Booking Toll-Free Number | Indane Gas Booking Contact Number | Cylinder Booking Number | Gas Refill Booking Number

Indane Gas कंपनी भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है, जो की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की एक सहायक कंपनी है। यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ऐसी कम्पनी है, जो सरकार द्वारा चलायी जा रही है, जिसमे LPG का निर्माण किया जाता है। Indane Gas कंपनी की कल्पना सन 1964 में भारतीय घरो की रसोई में आधुनिक खाना बनाने के उदेश्शय से की गयी थी।

भारत का पहला इंडेन एलपीजी गैस कनेक्शन कोलकाता में 22 अक्टूबर 1965 को जारी किया गया था। वर्तमान समय में प्रत्येक भारतीय परिवार में हर दूसरा गैस कनेक्शन इंडेन का है। आज आप इंडेन ब्रांड गैस सिलिंडर को Online Booking करके अपने घर में मंगवा सकते है। तो आइये जानते है, Indane Gas Booking Number सभी States की List और Gas Cylinder कैसे Book करे? इससे जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां –

Indane Gas Booking Number 2022

Indane Gas Booking Number 
S. N. States Name IVRS Number
1 Telangana 7718955555
2 Delhi 7718955555
3 Haryana 7718955555
4 Odisha 7718955555
5 Jharkhand 7718955555
6 Andhra Pradesh 7718955555
7 Rajasthan 7718955555
8 Bihar 7718955555
9 Madhya Pradesh 7718955555
10 Jammu and Kashmir 7718955555
11 Kerala 7718955555
12 Karnataka 7718955555
13 Gujarat 7718955555
14 Maharashtra 7718955555
15 Chandigarh 7718955555
16 West Bengal 7718955555
17 Tamil Nadu 7718955555
18 Punjab 7718955555
19 Uttarakhand 7718955555
20 Uttar Pradesh 7718955555

 

यहाँ पर आपको सभी प्रमुख राज्यों के इंडेन गैस बुकिंग नंबर दिए गए है। आप जिस राज्य में भी रहते है, उस राज्य के नंबर द्वारा आप अपनी गैस को बुकिंग कर सकते है।

Indane Gas Booking Registration 2022

Indane Gas Booking Number

सभी भारतीय लोगो के लिए एक शानदार खबर है, की अब लाइन में खड़े होकर एलपीजी गैस को बुक करने की जरुरत नहीं है। क्योकिं अब Indane Gas द्वारा आप अपने सलेंडर के कनेक्शन का Online Registration कर सकते है। क्योकिं भारत सरकार दिन प्रतिदिन भारत को डिजिटल बनाने के लिए कार्य कर रही है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा चीजे ऑनलाइन हो चुकी है। जिसकी वजह से New Connection में होने वाली गड़बड़ी भी कम हो गयी है।

क्योकिं पहले सभी सरकारी योजनाओं पर भ्रस्टाचार होता था। लेकिन जब से सभी चीजों को ऑनलाइन किया गया है, तब से भ्रस्टचार भी नहीं हो रहा है। अगर आप Indane Gas Online Booking Registration New Connection के लिए कराना चाहते है, तो बहुत ही आसानी से करा सकते है। इसके लिए आप Indane Gas के Toll Free Number : 1800 2333 555 पर कॉल करके भी अधिक जानकारी ले सकते है।

Indane Gas Booking कैसे करें

Indane Gas Online Booking

जैसा की आपको ऊपर बताया गया है, की अब भारत में डिजिटलीकरण होने की वजह से सभी चीजों को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसी में एलपीजी कनेक्शन को भी शामिल किया गया है। अब आप घर बिकते फ़ोन के जरिये Indane Gas Cylinder Booking Online कर सकते है। हालाकिं पहले Cylinder Booking के लिए लम्बी लम्बी लाइन में लगना पड़ता था। लेकिन जब से यह सुविधा ऑनलाइन की गयी है, तब से ग्राहकों को बहुत सी परेशानियों से छुटकारा मिला है। आप अपनी गैस को 5 तरह से ऑनलाइन बुक करा सकते है। तो आइये जानते है, वह कौन कौन से तरीके है, जिनकी ममद से आप अपने गैस सिलिंडर को ऑनलाइन बुक कर सकते है –

Indane Gas Refill Booking Online

आप इंडेन गैस की बुकिंग निचे दी गयी प्रक्रियाओं द्वारा करा सकते है, जो की इस प्रकार है :

  1. कॉल करके ऑनलाइन बुक करा सकते है।
  2. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
  3. SMS Send करके बुक करा सकते है।
  4. मोबाइल ऍप के माध्यम से बुक करा सकते है।
  5. इंडेन गैस एजेंसी पर जा कर बुक करा सकते है।

Indane Gas Book Online

Indane Gas Booking Number

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एलपीजी कनेक्शन को ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए एक नंबर जारी किया है। जिस पर सभी Customer किसी भी समय कॉल करके अपनी गैस बुक करा सकता है। यह नंबर 24 उपलब्ध है। आइये जानते है, इंडेन गैस बुकिंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां –

  • शुरुआत में ऑनलाइन गैस बुकिंग की सुविधा स्मार्ट शहरों के लिए जारी की गयी थी।
  • जब स्मार्ट शहरों में यह सुविधा अच्छी तरह से चलने लगी इसके बाद इसे अन्य शहरों और कुछ ग्रामीण इलाको में जारी किया गया था।
  • इस योजना के अंतर्गत कमर्शियल सिलेंडर को शामिल नहीं किया गया है।
  • जब आप अपने सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग कर लेते है, तो उसके उपरांत आपको सिलेंडर की डिलीवरी नहीं दी जाती है। बल्कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OPT आता है, इसके बाद वह OTP आपको डिलीवरी एजेंट को देना होता है, इसके बाद आपको सिलेंडर की डिलीवरी दी जाती है।
  • अगर आपके New Connection पर अभी तक आपका Mobile Number Registered नहीं है, तो आप किसी भी डिलीवरी एजेंट द्वारा या फिर Mobile App के माध्यम से Update कर सकते है।
  • इसके अलावा अगर आपने अपने घर को किसी दूसरे पता पर बदला है, तो आपको अपने घर का पता भी अपडेट करा लेना चाहिए।

Indane Gas Booking Phone Number

Indane Gas Online Refill Booking Registration 2022

Step 1. आपको गैस बुकिंग के लिए सबसे पहले इंडेन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2. होम पेज पर आपको एक रजिस्टर का बटन दिखाई देगा, आपको इस बटन पर क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Indane Gas Booking Phone Number

Step 3. इसके बाद आपको यहाँ पर खुद को रजिस्टर करना होगा।

Step 4. इसके बाद आपके सामने निचे दिखाए गए अनुसार एक फार्म दिखाई देगा, यहाँ पर आपको अपनी कुछ Information डालनी है, जिसमे First Name, Last Name, Mobile Number, Email, भरकर Proceed के बटन पर क्लिक करना है।

Indane Gas Booking Phone Number

Step 5. जब आप अपना अकाउंट बना लेते है, तो इसके बाद आप वेबसाइट पर Login करके Book Your Cylinder पर क्लिक करे।

Step 6. यहाँ पर आपसे कुछ Information मांगी जाएगी आपको सभी जानकारी को भरने के बाद Book Now पर क्लिक करना है।

Step 7. जब आप Book Now पर क्लिक करते है, तो इसके बाद आपके सामने आपका Booking Number आ जायेगा। इसके अलावा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपकी बुकिंग की सभी Details भेज दी जाएगी। इस तरह से आप ऑनलाइन गैस बुक कर सकते है।

Indane LPG Gas Booking Phone Number

  • आपको ऑनलाइन IVR से गैस बुकिंग करने के लिए सबसे पहले 77189 55555 नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा।
  • यहाँ पर आपसे आपकी भाषा चुनने के लिए पूछा जायेगा। आपको जिस भाषा में बात करनी है, उस भाषा का विकल्प चुने।
  • इसके बाद आपको आपके क्षेत्र की गैस एजेंसी के साथ कनेक्ट किया जाएगा।
  • यहाँ पर आपसे आपकी कस्टमर आईडी पूछी जाएगी, यह आईडी आपको कॉल के दौरान टाइप करनी है।
  • इसके बाद आपको गैस बुकिंग करने के लिए कुछ बटन दबाने के लिए बोला जायेगा आपको बुकिंग के लिए बटन दबाने है।
  • जब आप बुकिंग के लिए विकल्प चुन लेते है, तो आपका बुकिंग नंबर आपको कॉल पर बता दिया जाता है, और इसके अलावा इसी सारी Details आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेज दी जाती है।
  • इस तरह से आप IVR Number के द्वारा गैस बुकिंग कर सकते है।

Indane Gas Cylinder SMS से कैसे Book करें

Indane Gas Booking Number

  • Indane Gas Cylinder को SMS के जरिये बुक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन का मैसेज बॉक्स Open करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस Mobile Number पर 77189 5555 मैसेज भेजना होगा।
  • आप मैसेज को <16 Digit ConsumerID><space><Last 4 Digit of Aadhaar> या <16 Digit ConsumerID><space>SV<Last 4 Digit of Subscription voucher> टाइप करके सेंड कर सकते है।
  • जब आप मैसेज भेज देते है, तो इसके बाद बुकिंग की सारी Information आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा भेज दी जाएगी।
  • इन सभी बताई गयी प्रक्रियाओं से आप SMS द्वारा गैस बुकिंग कर सकते है।

WhatsApp से गैस कैसे Book करें

निचे दिए स्क्रीनशॉट में देखकर आप अपने रजिस्टर टेलीफ़ोन से व्हाट्सप्प द्वारा गैस बुकिंग कर सकते है।

Indane Gas Booking Number

Missed Call Number से गैस कैसे बुक करें

निचे दिए स्क्रीनशॉट में देखकर आप अपने रजिस्टर टेलीफ़ोन नंबर से मिस्स्कॉल करके गैस बुकिंग कर सकते है।

Indane Gas Booking Number

Indane Gas Online Booking के फायदे

  • पहले जब गैस ऑफलाइन बुक होती थी, तो उस समय बहुत ज्यादा फ्रॉड होता था। लेकिन ऑनलाइन बुकिंग की वजह से यह बिलकुल खत्म हो चुका है।
  • वर्तमान समय में सभी गैस कंपनियां ऑनलाइन गैस बुकिंग की सुविधाएँ प्रदान कर रही है।
  • ऑनलाइन गैस बुकिंग करना बहुत आसान है। आप ऊपर बताये गए तरीको से बहुत आसानी से ऑनलाइन गैस बुक कर सकते है।
  • साथ ही ऑनलाइन गैस बुकिंग करने के आपके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद है।
  • आप अपने गैस सिलेंडर को मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से भी बुक कर सकते है।
  • ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से आपका समय भी बचता है, और आप लम्बी लाइन में खड़े होने से भी बचते है।

इंडेन (एलपीजी) का इतिहास

भारत में सबसे पहले एलपीजी की मार्केटिंग की शुरुआत बर्मा शेल ऑयल कंपनी द्वारा मुंबई में सन 2955 में की गयी थी। यह उस समय तक बहुत समृद्ध और लोकप्रिय रहा जब तक इंडियन ऑयल नहीं आया था। इसके बाद सन 1964 में इंडियन ऑयल ब्रांड को बनाने की कल्पना की गयी, उस समय इसकी शुरुआत बहुत ही मामूली थी। इंडियन एलपीजी ने अपना सबसे पहला सिलेंडर कोलकाता में 22 अक्टूबर सन 1965 को जारी किया था। इसके बाद इंडियन ऑयल ने अपने दो डीलरशिप ब्रांच की शुरुआत अक्टूबर सन 1965 में पटना और कोलकाता में शुरू की।

जिसमे लगभग 2000 उपभोगताओं की सूचि शामिल थी। उस समय लोग घरो में एलपीजी सिलेंडर को घरो में रखना असुरक्षित मानते थे, क्योकिं यह लोगो के लिए बिलकुल नया अनुभव था। लेकिन लगभग 50 साल बाद इंडेन कारपोरेशन के पास लगभग 98 मिलियन ग्राहक हो चुके है, और यह प्रतिदिन लगभग 2 मिलियन से ज्यादा एलपीजी सिलेंडर को भारतीय घरो में वितरण करता है। ज्यादा एलपीजी को बॉटलिंग प्लांट के अंदर एलपीजी सिलेंडर के अंदर रखा जाता है।

अभी Indian Oil Corporation (IOCL) के पास पुरे देश में 91 बॉटलिंग प्लांट मौजूद हैं। इसके बाद इन प्लांटों से एलपीजी को पाइपलाइनों के द्वारा, रेल और सड़क मार्ग के द्वारा थोक एलपीजी को प्राप्त किया जाता है। इसके बाद इसे बड़े बड़े जहाजों में इकठ्ठा करके, फिर इसे कैरोसाल मशीन द्वारा शुद्ध करके सिलेंडरों में भर दिया जाता है। Indian Oil Corporation का दुनिया का सबसे ऊँचा एलपीजी बॉटलिंग प्लांट लेह में है, जिसकी ऊंचाई समुन्द्र तल से लगभग 3500 मीटर है।

Note – इस लेख में आपको Indane Gas Booking Number की लिस्ट दी गयी है। जिसकी मदद से आप आसानी से ऑनलाइन गैस बुकिंग कर सकते है। इसके अलावा इस लेख में आपको Indane Gas Booking Miss Call Number और कई महत्वपूर्ण जानकारियां आपको प्रदान की गयी है। मुझे पूरी उम्मीद है, की आपका यह सवाल भी की Gas Cylinder कैसे बुक करे? इसका जबाब आपको मिल गया होगा। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here