कुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है और कहां स्थित है | Kutub Minar Ki Lambai Kitni Hai

0
kutub minar ki lambai kitni hai

क़ुतुब मीनार का नाम तो सबसे सुना है, लेकिन क्या आपको पता है, की क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है? अगर आप एक छात्र हो या फिर किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो आपसे परीक्षा मैं कभी ना कभी जरूर पूछा गया होगा, क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है बताइये? तो आज आपको इस लेख में क़ुतुब मीनार की जानकारी से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने वाली है। जिसमे दिल्ली की क़ुतुब मीनार कहाँ स्तिथ है, और की किसने बनवाया था। क़ुतुब मीनार एक विश्व धरोहर है, जिसके कई ऐसे रहस्य है, जिन्हे जानकार आप हैरान रह जायँगे। तो आइये सबसे पहले जानते है, क़ुतुब मीनार की लम्बाई के बारे में –

कुतुब मीनार की लंबाई कितनी है | Kutub Minar Ki Lambai Kitni Hai

क़ुतुब मीनार दुनिया की सबसे ऊँची मीनार है, जिसकी ऊंचाई 72.5 मीटर (237.86 फीट) है। इसके अंदर 379 सीढ़िया है। क़ुतुब मीनार को 1993 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोसित किया गया था। यह भारत में दक्षिण दिल्ली के महरौली में स्तिथ है।

क़ुतुब मीनार का व्यास निचे से 14.03 मीटर है, लेकिन यह ऊपर की और कम गोलाकार है, जिसकी वजह से इसका ऊपर का व्यास 2.75 मीटर है, और इसके अंदर कुल 5 मंजिल है। । क़ुतुब मीनार के चारो और बने आहाते में भारतीय कला के कई शानदार नमूने और कलाकृतियां शामिल है।

मीनार के अंदर एक लोहे का खंभा लगा हुआ है, इसके बाबजूद भी, यह कई बार भूकम में क्षतिग्रस्त हो चुकी है। क़ुतुब मीनार दिल्ली के सबसे लोकप्रिय और मान्यता प्राप्त स्थलों में आती है, इसे देखने के लिए प्रत्येक वर्ष हजारो पर्यटक भी दिल्ली आते है। मीनार का निर्माण मार्बल और बलुआ पत्थर द्वारा किया गया है।

कुतुब मीनार की लम्बाई और महत्वपूर्ण जानकारी

कुतुब मीनार की लम्बाई और महत्वपूर्ण जानकारी
लम्बाई 72.5 मीटर (238 फीट)
मीनार का व्यास आधार का 14.3  मीटर, शिखर 2.75 मीटर
किसने बनवायी क़ुतुबुद्दीन ऐबक
निर्माण कब हुआ 1193 ई में आरम्भ हुआ
मंजिल  5 मंजिल
पहली मंजिल क़ुतुबुद्दीन ऐबक
तीन मंजिल इल्तुतमिश
पाँचवीं और अंतिम मंजिल फीरोजशाह तुगलक
सीढियाँ 379 सीढ़ियां
कहाँ स्तिथ है नई दिल्ली के महरौली क्षेत्र में

कुतुब मीनार का निर्माण कब और किसने करवाया था?

क़ुतुब मीनार का निर्माण दिल्ली के प्रथम मुस्लिम शासक क़ुतुबुद्दीन ऐबक, ने सन 1193 में अफ़गानिस्तान में स्थित जाम की मीनार को देखकर उससे इसका निर्माण कराया था। लेकिन क़ुतुबुद्दीन ऐबक ने सिर्फ मीनार का आधार ही बनवाया था, इसके बाद इसके ऊपर की तीन मंजिलों को इसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने बनवाया। इल्तुतमिश के बाद सन 1368 में फीरोजशाह तुगलक ने अंतिम और पाँचवीं मंजिल बनवाई।

कुतुब मीनार को बनाने में कितना समय लगा?

दिल्ली के प्रथम मुस्लिम शासक कुतुब उद्दीन ऐबक ने 1193 ई में कुतुब मीनार का निर्माण शुरू कराया था, जिमसे कुतुब उद्दीन ऐबक द्वारा सिर्फ मीनार का आधार यानी की पहली मंजिल ही बन पायी थी। बाकि बाद में शेष 3 मंजिलो का निर्माण इल्तुतमिश ने कराया था। अंतिम और पांचवी मंजिल का निर्माण फीरोजशाह तुगलक ने सन 1368 में कराया था। अगर हम इसे अनुसार हिसाब लगाए, तो सन 1193 से 1368 तक 175 वर्ष का समय हुआ, लेकिन इसका सही अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, की क़ुतुब मीनार को बनने में कितना समय लगा, क्योकिं इसमें कई वर्ष बाद पुनः कार्य शुरू किया गया था।

कुतुब मीनार किसकी याद में बनाया गया था?

जैसा की आपको पहले ही ऊपर बता दिया गया है, की क़ुतुब मीनार को अफगानिस्तान में जाम मीनार से प्रेरित होकर कुतुब उद्दीन ऐबक ने बनबाया था। लेकिन इसे बारे में एक मत यह भी है, की इस मीनार को ट्रांसऑक्सियाना से आये एक महान सूफी संत के सम्मना के लिए बनबाया गया है।

कुतुबमीनार का नाम किसके नाम पर रखा गया?

इतिहासकारों का मत है, की कुतुबमीनार का नाम कुतुबुद्दीन ऐबक के नाम पर है। लेकिन कुछ अन्य मतों के अनुसार ऐसा माना जाता है, की इसका नाम प्रसिद्ध मुस्लिम संत ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर रखा गया है।

क़ुतुब मीनार से जुड़े रोचक तथ्य और रहस्य

  • क़ुतुब मीनार विश्व की सबसे ऊँची मीनार है, जिसका निर्माण ईंट से किया गया है।
  • क़ुतुब मीनार को सन 1993 को UNESCO विश्व धरोहर स्थल की सूचि में शामिल किया गया था।
  • क़ुतुब मीनार के अंदर एक लोह स्तम्भ स्तिथ है, जो की कई छिपी हुई विषेशताओं और रहस्यों से भरा है।
  • जिस स्थान पर आज के समय में क़ुतुब मीनार स्तिथ है, वहां पर पहले 30 जैन मंदिर बनवाये गए थे, जिन्हे नष्ट करके क़ुतुब मीनार को बनाया गया।
  • क़ुतुब मीनार के चारो और सुन्दर रचनाएँ, और कलाकृतियां मौजूद है।
  • क़ुतुब मीनार को बनाने वाले वास्तुकारों में से एडविन लुट्यंस भी एक थे, जो की ब्रिटेन के एक लोक्रपिय वास्तुकार थे।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

कुतुब मीनार कैसे पहुंचे

अगर आप क़ुतुब मीनार जाना चाहते है, तो आपको यह जाना बहुत जरुरी है, की क़ुतुब मीनार कैसे जाए। अगर आपको क़ुतुब मीनार की Location ही नहीं पता होगी तो आप कैसे पहुंचेंगे। तो आइये जानते है, की क़ुतुब मीनार कैसे पहुंचे –

अगर आप क़ुतुब मीनार मेट्रो से जाना चाहते है, तो यहाँ का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन “क़ुतुब मीनार” है। जो की येलो लाइन से हुड्डा सिटी सेंटर, गुड़गांव, और दिल्ली से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा आप अगर बस से सफर करना चाहते है, तो DTC Bus के जरिये आप क़ुतुब मीनार आ सकते है।

इसके लिए आपको थोड़ी जानकारी होनी जरुरी है, हालाकिं अगर आप हुड्डा सिटी सेंटर से आ रहें, तो यहाँ से आप 539 और 715 नंबर की बस में सीधे क़ुतुब मीनार आ सकते है। बाकि अगर आपको बस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो आप महरौली वाली बस में बैठ सकते है, क्योकिं महरौली जाने वाली सभी बसें, क़ुतुब मीनार होकर जाती है।

कुतुब मीनार की टाइमिंग

क़ुतुब मीनार पुरे सफ्ताह एंट्री के लिए खुली है। क़ुतुब मीनार की टाइमिंग सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक रहती है।

क़ुतुब मीनार टिकट

क़ुतुब मीनार का टिकट भारतीय नागरिको के लिए 30 रूपये का है, जबकि विदेशी नागरिको के लिए क़ुतुब मीनार के टिकट की कीमत 500 रूपये है।

अक्षर पूछे जाने वाले प्रश्न

कुतुबमीनार का दूसरा नाम क्या है?

क़ुतुब मीनार का दूसरा नाम हस्तसाल है, जिसका मतलब होता है, हाथियों का स्थान।

कौन सा शासक कुतुब मीनार के बगल में अलाई मस्जिद बनवाना चाहता था?

क़ुतुब मीनार की बगल में अलाउद्दीन खिलजी “अलाई मीनार” मीनार बनवाना चाहता था। जो की क़ुतुब मीनार से दुगनी ऊँची बनती, लेकिन सन 1316 में दुर्भाग्यवश खिलजी की मृत्यु हो गयी। तब से अब तक अलाई मीनार का निर्माण नहीं हुआ है।

विश्व की सबसे ऊंची मीनार कौन सी है?

विश्व की सबसे ऊँची मीनार दिल्ली के मेहरौली क्षेत्र में स्थित कुतुब मीनार है। जो की दुनिया की सबसे ऊँची मीनार है, जिसकी लम्बाई 72.5 मीटर है।

क़ुतुब मीनार का टिकट कितने का है?

क़ुतुब मीनार घूमने के ;लिए यहाँ का टिकट भारतीय नागरिको के लिए 30 रूपये और विदेशी नागरिको के लिए 500 रूपये का है। क़ुतुब मीनार का समय सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक रहता है।

 

Note – यह लेख क़ुतुब मीनार की जानकारी (Qutub Minar Information in Hindi) पर आधारित था। जिसमे आपको बताया गया है, की क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है, या फिर आप यह भी समझ सकते है, की क़ुतुब मीनार की ऊंचाई कितनी है। इसके अलावा आपको इस लेख में और भी कई महत्वपूर्ण जानकरियां दी गयी है। मुझे उम्मीद है, की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया अपने एक दोस्त के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here