उधार पैसे लेने का तरीका? | पैसे उधार कैसे लें

0
उधार पैसे लेने का तरीका

उधार पैसे लेने का तरीका : महंगाई के इस जमाने में घर खर्च से लेकर इंसान की जरूरतों के खर्च भी बढ़ रहे हैं क्योंकि तेजी से जरूरत की हर चीज का दाम बढ़ रहा है और आम आदमी अपने परिवार के घर खर्च तथा अपने जरूरतमंद खर्चों की समस्या से घिरा पड़ा है।

कई बार परिस्थिति ऐसी हो जाती है जिसमें इंसान को महीने भर की सैलरी भी पूरी नहीं पड़ती है और इसके बावजूद कुछ लोग आर्थिक तंगी के चलते उधार लेने के लिए मजबूर हो जाते हैं तथा ऐसे में कई बार दोस्त या रिश्तेदार भी मदद करने को राजी नहीं होते हैं इसीलिए हम आज आपको उधार पैसे लेने का तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप आर्थिक तंगी में या मजबूरी में अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उधार पैसे ले सकते हैं। ‌

हालांकि कई बार इंसान को अपनी जरूरतों जैसे नया घर खरीदने/पुराना घर रेनोवेट कराने, शादी के लिए, बच्चों की पढ़ाई के लिए आदि आर्थिक जरूरतों में उधार लेने के लिए सोचना पड़ता है तथा ऐसे समय में आपको उधार लेने के तरीकों के बारे में जरूर बताना चाहिए।

पैसे उधार लेने से पहले किन जरूरी बातों को जाना आवश्यक है?

यदि आप अपने आर्थिक जरूरतों के लिए पैसा उधार लेने की सोच रहे हैं तो आपको पैसा उधार लेने से पहले निम्नलिखित जरूरी बातों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए-:

  • सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके उधार की समय सीमा कम हो ताकि जिससे आप अधिक ब्याज देने से बच जाए और कम समय में अपने उधार का भुगतान कर दें ‌
  • आपके पास एक इनकम सोर्स जरूर हो जिससे आप उधार लिए गए लोन या पैसे का भुगतान किया ईएमआई के रूप में हर महीने वक्त पर कर सकें।
  • ऐसा उधार लेने का तरीका या वित्तीय संस्थान चुने जो कम ब्याज दर पर आपको लोन या उधार देती हो।
  • ध्यान रहे कि आप सिर्फ जरूरत की राशि उधार ले जिससे आपकी ईएमआई का आपकी मासिक खर्च पर कम असर पड़ेगा।

उधार पैसे लेने का तरीका

भारत में ऐसे कई महत्वपूर्ण पैसे उधार लेने के तरीके मौजूद है। भारत में अधिकतर लोग पैसे उधार लेकर ही अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं और अगर आप भी पैसे उधार लेकर अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं या फिर आप उधार लेने का तरीका जानना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित उधार लेने के तरीकों पर ध्यान देना होगा-:

1. मनी क्लब चिटफंड

मनी क्लब चिटफंड एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर व्यक्ति निवेश,बचत तथा लोन ले सकता है। यह उधार लेने के लिए सबसे अच्छा तरीका माना जाता है क्योंकि यहां पर कम ब्याज दर पर अच्छा-खासा लोन प्राप्त हो जाता है जिससे व्यक्ति अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकता है।

2. पर्सनल लोन

पैसे उधार लेने के तरीकों में सबसे प्रचलित तरीका पर्सनल लोन भी है। पर्सनल लोन में यात्रा संबंधी वित्तीय खर्च, शादी ब्याह, घर का नवीनीकरण आदि आर्थिक खर्च शामिल होते हैं। आप अपनी जरूरतों के अनुसार आरती खर्चों के लिए व्यक्तिगत लोन या पर्सनल लोन ले सकते हैं।

3. P2P प्लेटफॉर्म

p2p प्लेटफॉर्म उधार लेने के तरीकों में एक ऐसा तरीका माना जाता है जहां पर सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से निवेशक एवं ऋण करता को आपस में जोड़ा जाता है तथा p2p प्लेटफॉर्म पर ऐसे निवेशक मौजूद होते हैं जो लोगों को उधार देना चाहते हैं लेकिन ऐसे प्लेटफार्म में काफी जोखिम भी होता है इसीलिए व्यक्ति को उधार लेने से पहले सभी वित्तीय लेनदेन से संबंधित जानकारी को हासिल कर लेना चाहिए।

 3. बंधक लोन

 बंधक आधारित लोन एक ऐसा लोन है जहां पर व्यक्ति अपनी संपत्ति को गिरवी रखकर लोन प्राप्त करता है। बंधक उधार पर ब्याज की दर 8 से 12% के बीच में होती है। इस प्रकार की लोन में 15 साल की लोन अवधि लोन का भुगतान किया जा सकता है लेकिन वित्तीय संस्था द्वारा बंधक लोन के लिए मानक दंड भिन्न भिन्न होते हैं। इस तरह के लोन में होम लोन यानी घर खरीदने के लिए लोन, कमर्शियल लोन यानी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन तथा शादी विवाह, उच्च शिक्षा एवं घर नवीकरण आदि प्रकार के लोन शामिल होते हैं।

4. क्रेडिट कार्ड

आज की दुनिया में क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन शॉपिंग तथा सेवाओं के लिए मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है। आम आदमी क्रेडिट कार्ड द्वारा घर का महीने भर का राशन तथा अगर महीने में कोई बड़ी जरूरत निकल पड़ी है तो उसके इस्तेमाल के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकता है। ‌

क्रेडिट कार्ड बैंक अकाउंट धारकों को प्रदान किया जाता है ताकि वह वास्तविक रूप में पैसे ना होने पर भी अपने आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सके। क्रेडिट कार्ड एक उधार ली गई राशि है जिससे आपको महीने की एक निश्चित डेट पर भुगतान करना होता है। ‌ क्रेडिट कार्ड द्वारा जल्दी से भुगतान तो हो जाता है लेकिन इसकी बिल पेमेंट भी उतनी ही तेजी से होनी चाहिए वरना आपको ज्यादा ब्याज दर एवं देरी से तय शुल्क भी लग सकता है। ‌

5. म्युचुअल फंड

म्यूच्यूअल फंड वैसे तो एक निवेश करने की प्रक्रिया है लेकिन कई वित्तीय संस्थाओं तथा बैंक जो म्युचुअल फंड की सेवा प्रदान करते हैं तथा वह अपने ग्राहकों को म्यूच्यूअल फंड से उधार लेने की सुविधा भी प्रदान करते हैं जिसके तहत म्यूच्यूअल फंड की राशि के समान 50 से 60% तक का लोन या उधार प्राप्त कर सकते हैं।

म्यूच्यूअल फंड द्वारा लिए गए लोन पर ब्याज दर व्यक्तिगत लोन की अपेक्षा काफी कम होती है तथा यह 9 से 13% के बीच की ब्याज दर पर लोन प्रदान कर देता है। हालांकि म्यूच्यूअल फंड से उधार लेने के लिए व्यक्ति को म्युचुअल फंड संबंधित जानकारी होनी चाहिए तथा उधार लेने की समय सीमा एवं ब्याज दर से संबंधित उचित जानकारी का होना आवश्यक है। ‌

6. सॉवरेन गोल्ड बांड

सॉवरेन गोल्ड बांड उधार लेने का एक अच्छा तरीका है जिसमें आपका सोना भौतिक रूप से नहीं रखा जाता है बल्कि सरकारी बैंक, वित्त संस्थानों तथा गैर वित्तीय संस्थानों में इस लोन को प्रदान किया जाता है। ‌ आप ऐसी वित्तीय संस्थानों तथा बैंक में संपर्क कर सकते हैं जो सॉवरेन गोल्ड बांड के आधार पर उधार देने का प्रचलन करती हो। सॉवरेन गोल्ड बांड में व्यक्ति को ₹20000 से लेकर ₹200000 तक का उधार प्राप्त हो सकता है।

7. डिजिटल लोन ऐप

भारत में कई ऐसे वैध डिजिटल लोन ऐप मौजूद है मौजूद है जो व्यक्ति को ईएमआई तथा लोन अवधि के आधार पर उधार प्रदान करते हैं। ‌ हालांकि ऐसे डिजिटल लोन एप पर व्यक्ति को आसानी से कुछ लिख के माध्यम से लोन तो प्राप्त हो जाता है लेकिन ऐसे डिजिटल लोन एप कई तरह की हिडेन फीस चार्ज करते हैं तथा यह कई बार लोन भुगतान करने की अवधि पूरी होने से पहले ही व्यक्ति को लोन भुगतान के लिए परेशान करते रहते हैं।

ऐसी डिजिटल लोन एप से उधार लेने पर ब्याज की दर काफी अधिक लगाई जाती है। हालांकि कई एप्स सिक्योर भी होती है जो आसानी से व्यक्ति को उधार दे देती है तथा यदि इसका भुगतान यह ईएमआई या एक निश्चित लोन भुगतान अवधि के आधार पर कर सकता है।

डिजिटल लोन एप्स में आप 20000 से लेकर 500000 तक का उधार ले सकते हैं जिसके लिए आपको अपनी बैंक डिटेल्स एवं कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को उनके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होता है तथा आपको व्यक्तिगत जानकारी भी देनी होती है।

नीचे कुछ पॉपुलर डिजिटल लोन ऐप के नाम दिए गए हैं जहां से आप उधार ले सकते हैं –

  • Kissht
  • Kredite Bee
  • Tata Neu
  • Mpokket
  • Nira
  • Money View
  • True Balance

 नोट – ध्यान रहे कि हम आपको सिर्फ उन ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं तथा यदि आप इन एप से लोन लेते हैं और अगर आपको कोई भी नुकसान होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं इसलिए आप समझदारी से तथा लोन संबंधी वित्त संस्थान के दिशा निर्देश को पढ़कर तथा पूरी जानकारी हासिल कर लेने के बाद ही उधार या लोन के लिए अप्लाई करें। ‌

निष्कर्ष

यह लेख उधार पैसे लेने का तरीका? क्या होता है, उसके बारे मैं था। जिसमे आपको हमने सभी तरह से उधार पैसे लेने के तरीको के बारे में बताया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, जिन्हे पैसों की आवश्यकता है। धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here