पैसे बचाने के 6 तरीके | Paise Kaise Bachaye

0
पैसे बचाने के 6 तरीके

पैसे बचाने के 6 तरीके आसान तरीके : भारत में कोरोना महामारी के कारण सरकार ने लॉकडाउन  लगाने का फैसला लिया। इस लॉकडाउन में बहुत से लोगों ने  अपने करीबी रिश्तादारों को खोया है। पैसे के कमी होने के कारण लोग  अपने  रिश्तादारों को अच्छे अस्पताल में भर्ती ना करा पाए। लाखों लोगों ने इस कोरोना  महामारी में अपनी जान गवाई।

लॉकडाउन के समय बहुत से लोगों की नौकरी चली गई।  जिसके वजह से उन्हें अपनी जीवन यापन करने में काफ़ी समस्या आई। इस समय बहुत से दुकाने बंद हो गई जिसके वजह से खाने पीने कि समस्या उत्पन्न होने लगी।  लॉक डाउन के समय बहुत सी कंपनी बंद हो गई जिसके कारण लोग को पैसे की कमी बेहद महसूस होने लगी। नौकरिया ना होने के कारण लोगों के पास पैसे नहीं रहती थी जिसके वजह से वह अपने ज़रूत का सामान भी नहीं खरीद पाते थे।

इससे हमें ये पता चलता है की मुश्किल कभी बता कर नहीं आती हैं।  जिन लोगों ने अपने  सूज बुज से पैसे बचाये थे वह अपनी जरूरतों को पूरा कर लिया करते थे। इमरजेंसी कभी भी आ सकती हैं। इसलिए हमेशा  हमें सेविंग करनी चाहिए क्यों की पैसे की समस्या कभी भी उत्पन्न हो सकती है।

पैसे की क्या वैल्यू होती है ये सबसे ज्यादा लॉकडाउन के समय में लोगों को समझ में आया। पैसे बचाने के बारे में सबसे महत्पूर्ण बातें लोग अक्सर भूल जाते हैं। पैसा बचाना एक बहुत ही आसान तरीका  होता हैं। पैसे बचाने के लिए हर व्यक्ति के पास एक  बचत योजना होना बेहद जरूरी होती है। जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकता है।

हमारी ज़रूत को देखते हुए ये पता चलता है की हमारे पैसे बचाने की क्षमता कितनी हैं इससे ये भी पता चलता हैं कि हम एक महीने में कितना सेविंग कर सकते है । बड़ी खरीदारी के लिए बचत करना सबसे ज्यादा जरूरी होता हैं। बहुत सारे घरों में बेटी की शादी में बहुत सारे पैसे खर्च होते है बचाये हुए पैसे से हम अपनी बेटी की शादी बहुत अच्छे तरीके से कर सकते हैं।

इसके लिए हमें ज्यादा से जयादा पैसे इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए। आजकल के महगाई में अपने बच्चों को बेस्ट एजुएक्शन देने के लिए हमें पैसे की काभी जरूरत पड़ती हैं। अगर  हमारा ध्यान पैसे बचाने पर होगा तभी हम अपने बच्चे को अच्छा एजुकेशन दे पाए गए। आजकल  जिस तरह से दिन पर दिन महागाई बढ़ती जा रही हैं। उसमें आम आदमी का जीवित रहना  काफ़ी मुश्किल हो गया है। भले ही सबके अलग अलग जरूरत हो लेकिन प्रतिदिन की जरूरत हर एक लोग की मिलती-जुलती होती है।

खाना कपड़ा और मकान इन तीनों के बिना जीवन यापन करना बहुत मुश्किल हो जाता है। बस उसमें में इतना ही फर्क रहता हैं की किसी की जरूरत बहुत ज्यादा होती है और किसी की जरूरत बहुत कम होती है। पैसे के बिना रोजमर्रा की जिंदगी के जरूरत को पूरा करना मुश्किल हो जाता है। इससे हमें रोजमर्रा की जिंदगी के लिए ज्यादा से ज्यादा सेविंग एंड इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।

जब भी हमें अपनी जरूरतों को पूरा करना हो तो हम सही वक्त पर अपनी जरूरतों को पूरा कर पाए। जिनका खुद का बिजनेस होता है उनके घर तो रोज पैसा आ जाते है परंतु  जिसका खुद का बिजनेस नहीं होता है जो किसी ऑर्गेनाइजेशन में एंप्लॉय बन कर काम करते हैं उनकी हर महीने की सैलरी आती है, अगर उन्होंने किसी महीने में सेविंग नहीं किया तो उनके लिए घर चलाना और अपनी जरूरतों को पूरा करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

जो लोग बजट के बिना प्लानिंग के बिना खर्च करते हैं उनके लिए महीने की सेविंग करना सबसे ज्यादा मुश्किल हो जाती हैं। खर्च की प्लानिंग ना होने के कारण कभी-कभी मंथली सैलरी से भी ज्यादा खर्च होने लगती है इसके कारण  पैसे जल्दी ख़तम हो जाते हैं और हमें दूसरे लोगों से  लेनी पड़ती है।

हमें किसी से पैसे ना मांगना पड़े इसीलिए हर महीने में हमें प्लांनिंग करनी चाहिए और उसके हिसाब से हर महीने में खर्च करनी चाहिए हर महीने हम थोड़ा थोड़ा पैसा बचा कर अकाउंट में सेविंग कर पाए। जिससे इमरजेंसी आने पर आप सेविंग किये हुए पैसे का उपयोग कर सकते हैं।  हमेशा हमें प्रयास करनी चाहिए की हम हर महीने का बजट बनाकर चले जिससे पता चलेगा की हमारा महीने का कितना खर्च होता है।

इसके बाद ही हम पैसे अच्छी तरह  से बचा सकते हैं। बहुत  सारी  ऐसी सिचुएशन आती हैं जिसमे हम घर  से  बाहर भी नहीं निकल पाते हैं। जैसे  शहर में कर्फ्यू लगना। ज़ब शहर में करफेयु लगता है तों उस समय दुकान से  लेकर कंपनी सारी बंद हो जाती है।  जिसकी वजह से लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पाते हैं। कर्फ्यू के वक्त में जिससे उन्हें  काभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जो लोग वर्क फॉर होम के द्वारा काम कर पाते है।

उनकी मंथली सैलरी तो उन्हें मिल जाती है  जो लोग घर से काम नहीं कर पाते हैं। उन्हें अपनी सैलरी नहीं मिल पाती है।  जिसकी वजह से उन्हें पैसे की समस्या होने लगती है। इसलिए हमेशा अपने खर्च को कंट्रोल में करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा हम अपना पैसा अकाउंट में सेव कर पाए। लोगों के अंदर दिखावे काभी  होते होते हैं इसलिए कभी भी दिखावे के चक्कर में ना पड़े अक्सर दिखावे के चक्कर में हम अपना लाखों का नुकसान कर देते हैं।

दिखावे कभी भी ना करें कोशिश करें जितना की क्षमता हो उतना ही खर्च करें। आजकल के लोग कभी भी बचाने के बारे में नहीं सोचते हैं। उनका फोकस बस अपने स्टाडम को बनाये रखना हैं। लेकिन हमें हमेशा पैसे कैसे सेविंग करना हैं इसके बारे में सोचना  चाहिए की किस तरह हम सेविंग कर सकते हैं  और कहा इन्वेस्टमेंट  कर सकते हैं। जिससे हमें जयादा से ज्यादा इंटरस्ट मिल जाये।

बचें हुए पैसे आपके उज्वल भविष्य के लिए और एक अच्छी जीवन शैली को पूरा करने में आपकी मदद करता हैं। अधिक बचत से आप बेस्ट एजुकेशन प्राप्त कर सकते हैं और एक अच्छे मनुष्य बन सकते हैं। पैसे बचत करने के पीछे का विचार बिलकुल सरल हैं। अभी बचत कर के कम खर्च करें इस बात पर ध्यान ज्यादा दें और अपने वित्तीय स्थिति में सुधार करने का ये एक शानदार तरीका है।

इसका मतलब है कि आप अपनी शर्तों पर जीवन जी सकेंगे और किसी और पर आप निर्भर  नहीं  रहेंगे। पैसे की चिंता किए बिना आप अपने समय के साथ क्या करना चाहते हैं यह चुन सकते हैं जीवन यापन की लगभग एक बार में चिंता  किए बिना आप जब चाहे जो चाहे खरीद सकते हैं पैसे या नौकरी की चिंता किए बिना आपके लिए यात्रा करना और दुनिया का पता लगाना बेहद आसान हो जाएगा।

पैसा बचाना आपात स्थिति के लिए तैयार रहने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है चाहे वह तूफान या जंगल की आग जैसी प्राकृतिक आपदा हो आप इन  समस्या का मुकाबला कर सकते  हैं। कोई भी समस्या हो आपके हाथ में कुछ पैसे हो तों  आप आराम पाने और सहज महसूस कर सकते है। इसके अलावा अगर आप घर में कोई मेडिकल इमरजेंसी हो तो आपका पैसा इस बीच काम आ सकता हैं।

मन की शांति तनाव मुक्त रहना भी बहुत जरूरी है पैसे बचाने से आपको मानसिक शांति मिल सकती है यदि आपके पास कर्ज या अन्य समस्या है तो सोना मुश्किल हो सकता है यदि आप जानते हैं कि आपको किसत चुकाना नहीं हैं।  तब आप बेहद आराम महसूस करते हैं। यह लोगों का आराम करने और अधिक गीत विधियों का आनंद लेने की अनुमति देता है

यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से सच है जो दुनिया की यात्रा करना चाहते हैं और नई जगह को देखना चाहते हैं जबकि पैसा बचाना हर किसी को अच्छा लगता है बचत करते समय बढ़ते  हुए पैसे को देखना बेहद अच्छा लगता है। ज्यादातर लोगों को पैसा बचाना पसंद नहीं है उन्हें लगता है कि यह बिरिंग है और मजेदार नहीं है। अगर वह अपना पैसा किसी और चीज़ पर खर्च कर सकते हैं

तो वह करेंगे सच्चाई यह है कि पैसा बचाना मुश्किल है क्योंकि इसमें त्याग करना शामिल है और जब आप उन्हें नहीं करना चाहते हैं तो त्याग करना कठिन होता है लेकिन अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं या आप  अमीर बना चाहते हैं तो आपको हमेशा सेविंग करना चाहिए। आपको हर महीने कुछ अलग रखना होगा भले ही आप के बचत खाते में कुछ रुपए हो या हर हफ्ते आप का थोड़ा सा हिस्सा यह जो भी राशि आपके लिए काम करती है

इस तरह जब भविष्य समय कठिन हो जाता है तब भी कुछ शुरुआत में काम आ जाए। इसका मतलब है कि आपके रिटायर होने पर उपयोग करने के लिए आपके पास भी बहुत पैसा बचा होगा और बिना काम के अपने घर पर आराम करो। दोस्तों और परिवार से कुछ पैसे उधार लेने के बाजाय आपको इमरजेंसी सिचुएशन के लिए कुछ पैसे सेविंग करनी चाहिए।

इमरजेंसी फंड बनाने से आपको अपना बजट रखने और अपने मासिक खर्च नियंत्रण रखने में भी मदद मिल सकती है। जितना पैसे हम सेविंग करें गए उतना ही हम अपने परिवार वाले को जरूरत के समय सहयोग कर पाएंगे। अब आइये जानते है कुछ ऐसी बाते हैं जिससे हमें अपनी जीवन में प्रयोग करनी चाहिए इसे हम ये समझ पाएगये की पैसे का हमारे जीवन में कितना मुलिये हैं।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

पैसे बचाने के 6 तरीके आसान तरीके

आइये कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जानते हैं जिसे आप अपने फिजहुल खर्च को बंद कर पैसे बचा सकते हैं।

1. पहले सेविंग करें फिर खर्चा करें

ज्यादातर लोग उल्टा करते हैं पहले खर्चा करते हैं। उसके बाद उसमें से पैसे बचाने की कोशिश करते है। जिसके वजह से पैसे बचाने में काभी परेशानी आती हैं। महीने के सैलरी आते ही आप सबसे पहले ही उसमें से कुछ पैसे अलग  करके रख ले और जो जरुरी खर्च हैं उन्हें ही करें। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने सेविंग अकाउंट में जब हम कम पैसा देखते है तों खुद पर खुद हम अपने ख़र्च को कम कर देते हैं। पैसे हमेशा अच्छी जगह इन्वेस्टमेंट करें ताकि आपको इंटरेस्ट अच्छा मिल जाये।

2. हर महीने के लिए एक बजट बना कर चलें

हर महीने पहले से ही अपना बजट बनाकर  चलें। बजट बनाने से आपको यह  भी पता चलेगा की एक दिन में आपका कितना खर्च हो रहा हैं। धीरे-धीरे फालतू खर्च को कम कर सकते हैं। यहां आपको कोशिश करनी है कि आप अपनी आय में से कम से कम 10 से 15 फ़ीसदी हिस्सा बजट के लिए रखे इससे आप महीने ज्यादा खर्च करने से भी बच सकते हैं

3. आम खर्चे के लिए अलग बैंक खाते रखिये

जैसे ही आपके पहले महीने की सैलरी आये। उसमें से कुछ पैसे निकाल कर अपने दूसरे अकवउंट में ट्रांसफर कर दे। जिससे आपको सेविंग में काभी मदद मिलेगी। ख़र्च केवल अपने आम  बैंक अकाउंट से करें। बचत के लिए बहुत जरूरी हैं कि आप अपना बचत और खर्च का बैंक अकाउंट अलग रखे।

4. क्रेडिट कार्ड से जयादा से ज्यादा बचें

क्रेडिट कार्ड का उपयोग कम से कम करें  यदि आप अगर  क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको अपनी खर्च  कंट्रोल में करनी चाहिए। अगर आप कर्ज़  से बाहर निकलना चाहते हैं तो आपको  हर महीने पैसे बचाने की जरूरत है। क्रेडिट  कार्ड पर निर्भर रहना आपको गंभीर संकट में डाल सकता है आपको हर महीने अपने लिए रिकार्ड बिलों का भुगतान करने के लिए कुछ धनराशि जमा करने होंगे।

आप अपने  खर्चों के लिए अपने क्रेडिट कार्ड पर भरोसा कर सकते हैं लेकिन कर्ज लेने के बजाय हर महीने समय पर उनका भुगतान करना जरूरी है परित्याग खर्चों को पूरा करने के लिए अपने बचत पर भरोसा करके आप अपने क्रेडिट कार्ड के उपयोग से बचकर और जीवन भर के लिए मुक्त रहकर बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं।

5. अपने खर्चे को कॉपी में लिखा करें

आप एक महीने में जितना भी खर्च करते हैं उसे एक कॉपी में प्रतिदिन लिखा करें। जिससे आपको पता चलेगा की आपका पैसे किसी फालतू काम में तों नहीं जा रहा हैं। इस लिस्ट में आप राशन में होने वाला खर्च गैस बिल बिजली का बिल और अन्य घरेलू खर्च हो इसमें दर्ज करें इसके लिए आप अपने अपने मोबाइल में खर्च दर्ज करने वाले आधुनिक मोबाइल ऐप भी रख सकते हैं।

6. इन्वेस्टमेंट में पैसे लगाने की कोशिश करें

हर महीने में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो इससे आपके घर में हो रही फिजूल खर्च और आप  अपने अकवउंट में ज्यादा से ज्यादा पैसे सेविंग कर सकते हैं । बचत करने से आपका जीवन बेहद अच्छे से चलेगा। इसके जरिए आप अपने जीवन आने वाले बड़े खर्चों को बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं और बेहतर तरीके से इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं।

Note : यह लेख पैसे बचाने के 6 तरीके के बारे में था। जिसमे आपको Paise Kaise Bachaye इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here