मोबाइल डाटा जल्दी ख़त्म होता है तो क्या करें?

0
Mobile Data Jaldi Khatam Hota Hai

क्या आपका Mobile Data Jaldi Khatam Hota Hai? आज हम इस लेख में जानेगे मोबाइल डाटा स्पीड कम कैसे करें? जिससे की हम कम इंटरनेट में भी ज्यादा से ज्यादा वीडियो और गाने आदि सुन सकते है। आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक महत्पूर्ण हिस्सा बन चुका अगर हम उस समय की बात करें, जब 2G की स्पीड से इंटरनेट चलता था, उस समय बहुत कम लोगो के पास फ़ोन हुआ करते थे।

लेकिन आज के समय में बच्चो से लेकर उनके माता पिता तक सभी के पास अपने अपने फ़ोन होते है। कुछ लोग अपने फ़ोन में Daily का 1GB वाला Internet Reacharge करवाते है। जो की बहुत जल्दी ख़त्म हो जाता है, और उन्हें समझ में भी नहीं आता है, की आखिर उनका इंटरनेट या MB कहा पर खर्च हुई है। यहाँ पर हम डाटा जल्दी खत्म हो जाता है क्या करें? इसके बारे में जानेगे।

और इस लेख में हम मोबाइल का डाटा जल्दी खत्म ना हो, इसके लिए कुछ तरीके आपको बताने वाले है। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते है, तो जहाँ आपका पहले 1GB Data भी एक दम खत्म हो जाता था, यहाँ पर बताई गयी टिप्स के बाद आपको 1GB Data भी ज्यादा लगने लगेगा। मोबाइल का डाटा जल्दी ख़त्म हो जाता है तो क्या करें, यह जानने से पहले यह जानना बहुत जरुरी है, की मोबाइल का डाटा जल्दी खत्म क्यों होता है आइये जानत है, विस्तार से –

मोबाइल का डाटा जल्दी खत्म क्यों होता है?

  • अगर आप अपने फ़ोन में कम Data वाला रीचार्ज करवाते है, तो आपको अपने फ़ोन का डाटा उस समय बंद रखना चाहिए, जब उसका उपयोग नहीं हो रहा हो। इससे आपका डाटा जल्दी खत्म हो जाएगा।
  • आपको अपने फ़ोन में सिर्फ उन्ही App को रखना चाहिए, जिन्हे आप Use करते है, क्योकिं ज्यादा एप्लीकेशन आपका इंटरनेट खर्च करती है।
  • जब आप एक साथ बहुत सारी Application को अपने फ़ोन में Use करते है, और उन्हें बिना बंद किये दूसरी एप्लीकेशन भी खोल लेते है, इस तरह से फ़ोन में App का Use करने से भी फ़ोन का Data जल्दी खत्म हो जाता है।
  • कुछ App ऐसे भी होते है, जो की बैकग्राउंड में चलते रहते है, जो की आपके फ़ोन का डाटा लेते रहते है, जिसकी वजह से आपके फ़ोन का डाटा जल्दी खत्म हो जाता है।
  • ऑनलाइन हाई क्वालिटी में वीडियो देखने से भी डाटा जल्दी खत्म हो जाता है।
  • अगर आपने फ़ोन में Backup का ऑप्शन इनेबल किया हुआ है, तो भी आपके फ़ोन का डाटा जल्दी खत्म हो जाएगा।
  • यह कुछ बेसिक सी जानकारी थी, जिसकी वजह से आपके फ़ोन का डाटा जल्दी खत्म हो जाता है।

मोबाइल डाटा जल्दी खत्म होता है तो क्या करें?

अभी तक हमने ऊपर के लिए में “Mobile Data Jaldi Khatam Hota Hai” इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातो के बारे में जाना है। आइये अब जानते है, मोबाइल का डाटा जल्दी ख़त्म हो जाता है तो क्या करें –

Data Saver ऑप्शन का उपयोग करे

  • अगर आप अपने फ़ोन में को ज्यादा चलना चाहते है, तो इसके लिए आपको Data Saver का उपयोग करना चाहिए।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Android Phone की Setting में जाना है।
  • इसके बाद यहाँ पर Search Bar में Data Saver लिखकर सर्च करना है।
  • यहाँ पर आपको सबसे ऊपर ही Data Saver का विकल्प नजर आएगा, आपको यह On कर देना है।
  • इसके बाद आपको Data Warning & Limit को भी सेट करना चाहिए।
  • जैसे ही आप Data Warning & Limit पर क्लिक करते है, तो आपको इसके अंदर डाटा वार्निंग और डाटा लिमिट के दो ऑप्शन नजर आते है।
  • यहाँ पर आपको अपने प्रतिदिन के Data Pack के अनुसार Data Warning को सेलेक्ट करना है, और इसके बाद आपको Data Limit को सेट करना है।
  • आप इस तरह से इस सेटिंग का उपयोग करके भी डाटा बचा सकते है।

YouTube वीडियो देखते समय ये सेटिंग ऑन रखे

आज के समय में सबसे ज्यादा डाटा यूट्यूब वीडियो देखने में खर्च होता है। अगर आप भी बहुत अधिक यूट्यूब वीडियो देखते है, तो आपको यहाँ पर बताई गयी कुछ सेटिंग को ऑन करके वीडियो देखना चाहिए। जिसकी मदद से आप अपना Internet डाटा बचा सकता है। आइये जानते है –

Step 1 : सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में YouTube खोलनी है। इसके बाद आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है। यहाँ पर आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे। यहाँ पर आपको Setting पर क्लिक करना है। जैसा की आपको निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Mobile Data Jaldi Khatam Hota Hai

Step 2 : Setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से बहुत सारे ऑप्शन आएंगे। यहाँ पर आपको Data Saving पर क्लिक करना है। जैसा की आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Mobile Data Jaldi Khatam Hota Hai

Step 3 : Data Saving पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे ऊपर एक ऑप्शन मिलेगा Data Saving Mode आपको यह Enable कर देना है।

Mobile Data Jaldi Khatam Hota Hai

इस तरह से आप अपने फ़ोन का डाटा यूट्यूब वीडियो देखते समय बचा सकते है। इसके आलावा एक Option और जिसका उपयोग करके आप अपने डाटा को यूट्यूब वीडियो देखते समय बचा सकते है।

YouTube वीडियो को Low Quality में देखे

आप अपनी यूट्यूब वीडियो को Low Quality में देखकर भी डाटा बचा सकते है। जब हमें आज के समय में कोई Song ऑडियो में भी सुनना होता है, तो भी हम यूट्यूब का ही उपयोग करते है। अगर आप भी ऑडियो Song यूट्यूब पर सुनते है, तो आप नीचे दी गयी सेटिंग को ऑन कर सकते है। जिसके बाद आप अपने डाटा को बचा सकते है। आइये जानते है –

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में यूट्यूब खोलना है।
  • इसके बाद आप जिस Song को सुनना चाहते है, उसको Play करें।
  • गाना प्ले होने के बाद आपको एक Setting का Icon दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन नजर आ जाएंगे, यहाँ पर आपको Quality पर Click करना है।
  • जब आप Quality पर क्लिक करते है, तो इसके बाद आपको सबसे नीचे Advance का एक ऑप्शन नजर आएगा।
  • आप Advance के ऑप्शन पर क्लिक करके यहाँ से 144p 240p 360p या जो भी ऑप्शन है, उसमे से 144p सेलेक्ट कर लेना है। अगर आप इस तरह से यूट्यूब पर गाने सुनते है, तो आप अपने फ़ोन का इंटरनेट डाटा बचा सकते है।
  • इसके अलावा अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखते है, तो आपको 240p या 360p पर देखनी चाहिए। बहुत ज्यादा जरुरत होने पर ही आप Qulity बढ़ाये।
  • यह कुछ आसान से टिप्स थे जिनकी मदद से आप यूट्यूब पर वीडियो देखते समय अपने फ़ोन का डाटा बचा सकते है।

कुछ App को Unstall करें

हमारे फ़ोन में बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन होती है, जिनका हम उपयोग नहीं करते है। आपको अपने फ़ोन में ऐसी सभी को देखना है, और जिन एप्लीकेशन का आप Use नहीं करते है, उन्हें फ़ोन से Unstall कर देना चाहिए। क्योकिं हम कभी कभी कुछ ऐसे App को अपने फ़ोन में Install कर लेते है,

जिनका काम सिर्फ एक बार ही पड़ता है, और इसके बाद हम उन्हें अपने होने में से डिलीट करना भूल जाते है। यह एप्लीकेशन आपके फ़ोन की स्टोरेज में जगह लेती है, और साथ ही आपके इंटरनेट डाटा का भी Use करती है। तो आपको अपने फ़ोन से सभी ऐसी एप्लीकेशन को डिलीट कर देना है, जिनका आप Use नहीं कर रहे है।

बैकग्राउंड डाटा ऑफ करें

हमारे फ़ोन में बहुत सारी ऐसी Application भी होती है, जो की बिना Use किये भी फ़ोन का डाटा लेती रहती है। आपको इन्हे बंद करके रखना चाहिए। आइये जानते है, आप किस प्रकार से App का Background डाटा बंद कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की Setting में जाना है।
  • इसके बाद आपको यहाँ पर Network & Internet का एक ऑप्शन मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको Data Usage का एक ऑप्शन मिलेगा, इसके बाद आपको यहाँ पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने App Data Usage का ऑप्शन होगा, आपको यहाँ पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपके सामने सभी App आ जाएगी, और आप यहाँ से देख सकते है, कौन सी Application सबसे ज्यादा इंटरनेट डाटा ले रही है।
  • आपको उस App पर क्लिक करके Backgournd Data को ऑफ कर देना है।
  • आपको बता दें, की यहाँ पर आपको सिर्फ Social Media एप्लीकेशन या Web Browser का ही बैकग्राउंड डाटा ऑफ करना है। अगर आपको इस ऑप्शन को ऑफ करने के बाद किसी भी तरह की कोई समस्यां आती है, तो आप इसे फिर से ऑन कर सकते है।
  • इस Setting से भी आप अपने फ़ोन का डाटा बचा सकते है।

Automatic App अपडेट को बंद करें

हमारे फ़ोन में ज्यादातर आटोमेटिक App अपडेट होने का ऑप्शन ऑन रहता है। जिसकी वजह से समय समय पर अपने आप App मोबाइल डाटा का Use करके अपडेट होती रहती है। लेकिन इसके बारे में आपको पता नहीं चलता है। आपको इस ऑप्शन को ऑफ करके रखना चाहिए, अगर आप अपना डाटा बचाना चाहते है। आइये जानते है, आप किस तरह से अपने फ़ोन का डाटा बचा सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Play Store ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको दायीं आपकी ईमेल आईडी का आइकॉन नजर आएगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे, यहाँ पर आपको Setting पर क्लिक करना है।
  • सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको Network Preferences का ऑप्शन नजर आएगा, आपको यहाँ पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Auto-update apps दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर आपको Don’t auto-update apps पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके फ़ोन की कोई भी App आपके मोबाइल के डाटा से अपडेट नहीं होगी।
  • आप चाहे तो इसे Over WiFi Only पर भी क्लिक कर सकते है। जब भी आप किसी WiFi नेटवर्क से जुड़े होंगे, आपके फ़ोन की Application तभी अपडेट होगी।
  • इस तरह से आप यहाँ से भी अपने फ़ोन इंटरनेट डाटा बचा सकते है।

Notification ऑफ़ करें

हमारे फ़ोन में कई बार बहुत सारी App के नोटिफिकेशन आते रहते है। जो की हमारे फ़ोन के डाटा का Use करते है। इनमे से बहुत सारे नोटिफिकेशन हमारे काम के भी नहीं होते है। अगर आपके फ़ोन में भी नोटिफिकेशन आते है, तो आपको उन्हें बंद कर देना चाहिए। हमारे फ़ोन में दो तरह के नोटिफिकेशन आते है, एक App के द्वारा और दूसरे Web Browser के द्वारा आपको सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र में जाकर Privacey and Security पर जाना है,

और यहाँ पर Notification में जाकर आपको जो भी वेबसाइट आपके काम की नहीं है, उनके सब्क्रिप्शन को हटा दें। इसी तरह से आपको मोबाइल की App का नोटिफिकेशन भी बंद करना है, उसके लिए आपको अपने फ़ोन की App सेटिंग में जाकर Notification को ऑफ कर दे। इससे आपका इंटरनेट ज्यादा चलेगा।

गेम खेलते समय कुछ बातो का ख्याल रखें

अगर आप अपने फ़ोन में गेम खेलते है, तो आपको कुछ बातो का ख्याल रखना चाहिए। अगर आप नीचे दी गयी कुछ बातो का ख्याल रखते है, तो आप अपने फ़ोन का बहुत सारा डाटा बचा सकते है। आइये जानते है –

  • अगर आपके फ़ोन में डाटा कम है, तो ऑनलाइन गेम नहीं खेलने चाहिए।
  • अगर आप ऑफ लाइन गेम खेलते है, तो आपको डाटा ऑफ करके ऑफलाइन गेम खेलने चाहिए।
  • अगर हम ऑफलाइन गेम डाटा ऑन करके खोलते है, तो गेम के बीच बीच में Advertisment आते रहते है, जो की फालतू का डाटा खर्च करते है।
  • इस तरह से आप गेम खेलते समय भी अपने फ़ोन का डाटा बचा सकते है।

Note : यह लेख मोबाइल डाटा जल्दी ख़त्म हो जाता है तो क्या करें? इसके बारे में था। जिसमे आपको मोबाइल डाटा स्पीड कम कैसे करें? और मोबाइल डाटा जल्दी ख़त्म क्यों हो जाता है। इन सभी जानकारियों के बारे में विस्तार से बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here