एयर होस्टेस कैसे बने, कोर्स, फीस, सैलरी और करियर

0
Air Hostess Kaise Bane

एयर होस्टेस कैसे बने (Air Hostess Kaise Bane) – आसमान में उड़ना किसे पसंद नही और उसी आसमान में उड़ते हवाई जहाज को देखकर हम सब के मन मे बहुत उत्सुकता उत्पन्न होती है। एयर होस्टेस बनना एक नवयुवती के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा होता है। हवाई यात्रा के दौरान कुछ लड़कियां जो समान प्रकार की ड्रेस में रहती है वे एयर होस्टेस ही होती है। उनकी यह ड्रेस अलग अलग एयरलाइन के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। आज Aviation Industry के बढ़ते स्वरूप के कारण एयर होस्टेस की डिमांड में भी काफी इजाफा हुआ है। अगर आपने भी अपने मन मे एयर होस्टेस बनने का सपना पाला हुआ है तथा इससे संबंधित जानकारी चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको इससे सबंधित सारी जानकारी देंगे।

एयर होस्टेस कैसे बने | How to Become Air Hostess in Hindi

अगर आपने भी 10+2 पास कर ली है , और एक एयर होस्टेस बनने के बारे में सोच रहीं है, तो इसके लिए आपको बहुत सारी skills की जरूरत होगी जैसे:-

  • आपकी उम्र 18-26 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आपको अंग्रेजी या अन्य किसी विदेशी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसके अलावा आपने 12वी के साथ ही अगर
  • आपने Hospitality में डिग्री या अन्य ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स किया है तो आपको वरीयता दी जा सकती है।
  • एयर होस्टेस बनने के लिए आपका अविवाहित होना अनिवार्य है।
  • आपके पास भारतीय पासपोर्ट का होना भी एक जरुरी शर्त है।
  • एयर होस्टेस बनने के लिए आज सर्टिफिकेट से लेकर डिग्री तक के कोर्स मौजूद है।
  • 12 वी के बाद एयर होस्टेस बनने के लिए आप किसी Aviation ट्रेनिंग संस्थान में सीधे आवेदन कर सकते है, वहाँ एप्टीट्यूड टेस्ट व इंटरव्यू के माध्यम से आपका चयन किया जाएगा । भारत मे Indira Gandhi Institute of Aeronautics मुख्य संस्थान है।
  • एयर होस्टेस बनने के लिए सर्टिफिकेशन , डिप्लोमा व डिग्री स्तर पर बहुत से कोर्स उपलब्ध है।

एयर होस्टेस कैसे बने पूरी जानकारी

एयर होस्टेस का काम क्या होता है?

विमान में उपस्थित यात्रियों की सुरक्षा, आराम व खाने पीने की वस्तुओं को यात्रियों तक पहुँचाना एक एयर होस्टेस की जिम्मेदारी होती है। विमान के Take Off से लेकर Landing तक एक एयर होस्टेस निम्न काम करती है।

  • विमान में यात्रियों के आने से पहले Seating Arrangement देखना।
  • विमान में यात्रा के लिए आपने वाले सभी यात्रियों का स्वागत व सेफ्टी चैकिंग करना।
  • यात्रियों को उनकी उचित सीट के बारे में अवगत कराना भी एक एयर होस्टेस का ही दायित्व होता है।
  • एक एयर होस्टेस को Take Off से पहले ये Ensure करना होता है कि केबिन के समस्त Equioments ठीक ढंग से कम कर रहे है।
  • Taking Off व यात्रा के दौरान यात्रियों को जरूरी Instructions देना।
  • यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए खाने पीने की चीज़ों को Serve करना व यात्रियों की किसी महत्वपूर्ण Querry को सुनना।
  • एक एयर होस्टेस ये Ensure करती है कि प्रत्येक यात्री अपनी यात्रा के दौरान Safe है तथा सुगमता से यात्रा कर रहा है।
  • इमरजेंसी Situation में एयर होस्टेस पायलट के द्वारा कही गयी बात को यात्रियों तक पहुँचाती है।
  • अगर कोई यात्री यात्रा के दौरान बीमार है तो उसको संभालने का काम भी एयर होस्टेस ही करती है।
  • विमान की Landing से पहले यात्रियों को इंस्ट्रुक्शन्स देना।
  • Landing के बाद यात्रियों को सुगमता पूर्वक विमान से बहार निकलना भी एक एयर होस्टेस की ही जिम्मेदारी होती है।

मुख्य शैक्षणिक संस्थान कौन कौन से है?

एयर होस्टेजस से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्सेज जैसे Air Hostess Training की अवधि 3 से 6 माह या 12 माह की होती है। इससे जुड़े संस्थानों में आप सीधे आवेदन कर सकते है।

डिप्लोमा कोर्सेज की अवधि 1 साल की होती है इससे संबंधित मुख्य डिप्लोमा कोर्सेज जैसे –

  • Diploma in Aviation & Hospitality Management
  • PGDM in Aviation

अगर इससे संबंधित Degree कोर्सेज की बात की जाए तो Air Hostess Degree Course की अवधि 3 बर्ष होती है।

  • BBA in Aviation
  • Bsc in Air Hostess
  • MBA in Aviation

Air Hostess Institute in India

  • Indira Gandhi Institute of Aeronautics, Delhi
  • Avalon Acedamy, Dehradun
  • Rajiv Gandhi Memorial College of Aeronautics, Jaipur
  • Center for civil Aviation Training(CCAT) , Delhi
  • Air Hostess Academy, Delhi
  • Air Hostess Academy, Pune
  • Frankfin Institute of Air Hostess Training, Delhi
  • Universal Air Hostess Academy , Chennai
  • International Institute of Airline , Kolkata
  • Jet Airways Training Academy, Mumbai, Delhi & Kolkata

एयर होस्टेस कोर्स की फीस कितनी होती है?

एयर होस्टेस की पढ़ाई में अगर फीस की बात की जाए तो ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस कोर्स में दाखिल लिया है । यदि आपने सर्टिफिकेशन कोर्स में दाखिला लिया है यो फीस काम लगती है ।  डिप्लोमा कोर्स में उससे ज्यादा व डिग्री कोर्स में सर्वाधिक फीस लगती है।  अगर सर्टिफिकेट कोर्स की बात करे तो औसतन 50000 रुपये फीस लगती है। डिग्री कोर्स में यह 1,50000 रुपये तक हो सकती है। इसके साथ ही आपको छात्रवृत्ति भी मिलती है। किसी ट्रेनिंग इंस्टीटूट में चयन के बाद आपको ट्रेनिंग के साथ साथ stipend भी मिलता है जिससे आप कम खर्च में ही इस कोर्स को कर सकते है।

एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?

  • एक अच्छी एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी हेल्थ भी अच्छी होनी चाहिए एयर होस्टेस जवान , लंबी व दिखने में अच्छी होनी चाहिए। आपका चयन से पहले अविवहहित होना भी जरूरी है।
  • इसके लिए आपकी Height कम से कम  152 सेमी. व उसके अनुपात में ही आपका बजन भी होना चाहिए।
  • आपकी आयु 18-26 बर्ष के बीच होनी चाहिए  तथा Eyesight  अच्छी होनी चाहिए।
  •  आपको किसी चश्मे या लेंस की जरूरत न पड़ती हो तथा  एक आँख का Vision 6/6 व दूसरी का Vision 6/9 का होना चाहिए। आपको यह भी सुनिश्चित करना होता है कि आपको पहले कभी कोई मानसिक बीमारी न हुई हो ।
  • आपके शरीर पर कोई टैटू नही होना चाहिए जो दिखाई देता हो।
  • एयर होस्टेस को तैरना आना चाहिए , इमरजेंसी हालात मे तैरना पड़ सकता है।
  • एक अच्छी एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी Voice की क्वालिटी अच्छी व Pitch बहुत की साफ होनी चाहिए। आपके द्वारा कही बोली गयी प्रत्येक बात यात्रियों को आसानी से समझ आनी चाहिए।
  • चयन से पहले एक एयर होस्टेस के बहुत सारे मेडिकल टेस्ट होते है जैसे ब्लड टेस्ट, Urine टेस्ट, AIDS, अल्ट्रासाउंड तथा चेस्ट X-Ray आदि । इनमे से किसी मे भी फैल होने पर आपको चयन प्रक्रिया से बहार किया जा सकता है।

एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है?

सैलरी के लिहाज से ये काफी अच्छी फील्ड मानी  जाती है। आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस Airline में काम करती है। अगर आप एक अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में काम करती है तो आपकी सैलरी ज्यादा होती है तथा घरेलू एयरलाइन में सैलरी काम हो सकती है। अंतरास्ट्रीय एयरलाइन में औसतन सैलरी 6,0000- 180,000 रुपए तक होती है। वहीं घरेलू एयरलाइन में औसतन 30,000- 50,000 तक सैलरी हो सकती है।

इसके साथ ही अन्य भत्ते व Insurance भी आपको मिलते है। इस नौकरी में आपको बहुत से सेलिब्रिटी व बिग Personalities से मिलने का मौका भी मिलता है। दुनिया भर में घूमने के साथ साथ ही आपको विश्व भर के नामी होटल्स व मॉल्स में घूमने का भी अवसर आपके पास रहता है। विश्व भर के प्रचलित स्थानों व स्मारकों पर घूमने का भी अवसर आपके पास रहता है। आपके परिवार को हवाई यात्रा पर Subsidies किराया भुगतान करना पड़ता है इसके कारण उनकी यात्रा काम पैसो में ही हो जाती है।

आपको एक लाइफ Insurance भी एयरलाइन की तरफ से मिलता है। इस कैरियर में आपको काफी छुट्टियां भी मिलती है । एक एयर होस्टेस के तौर पर काम करते हुए आपको हर महीने लगभग 12-17 दिन की छुट्टियां मिलती है। इस नोकरी में आपको हेल्थ Insurance का भी प्रावधान रहता है। एयर होस्टेस की नोकरी की अवधि ज्यादा लंबी नही होती। 7-10 साल के बाद इस नोकरी में प्रमोशन मिल जाता है तथा आपको सीनियर पोजीशन मिल जाती है। इन्ही सब Perks के चलते ये नोकरी युवाओ में काफी प्रचलित है।

एयर होस्टेस में करियर और नौकरी के अवसर

इस फील्ड में कैरियर के लिए आज युवाओ के किये बहुत से अवसर मौजूद है। एयरलाइन इंडस्ट्री के बढ़ते स्वरूप के कारण आज एयर होस्टेस की डिमांड में भी काफी बृद्धि हुई है। कैरियर के लिहाज से यह काफी उभरती हुई फील्ड है। आज घरेलू एयरलाइन के साथ साथ ही अंतरास्ट्रीय एयरलाइन में भी बहुत से अवसर मौजूद है। कुछ मुख्य घरेलू एयरलाइन जिनमे आप कैरियर Opportunities देख सकते है।

  • Indian Airline
  • Jet Airways
  • Go Air
  • Spice jet Airline
  • Indigo Airlines
  • Vistara Airline
  • Air India
  • British Airways
  • Quatar Airways

Note – यह लेख Air Hostess की जानकारी के बारे में था। जिसमे आपको बताया गया है, की एयर होस्टेस कैसे बने (Air Hostess Kaise Bane) इसके अलावा आपको Air Hostess से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here