Refurbished Meaning in Hindi | Refurbished Hindi Meaning

0
Refurbished Meaning in Hindi

क्या आप Refurbished Meaning in Hindi के बारे में जानते है। अगर नहीं तो कोई बात नहीं क्योकिं आज के लेख में हम आपको Refurbished का हिंदी मीनिंग बताने वाले है। क्योकिं आज के समय में पुराने प्रोडक्ट को Refurbished किया जा रहा है।

लेकिन Refurbished Product की होते है, इसके बारे में आज भी कई लोगो को नहीं पता है। आज हम रिफर्बिश्ड से जुड़ी सभी जानकारियों आपको प्रदान करवाने वाले है। आइये सबसे पहले रिफर्बिश्ड का मतलब क्या होता है? यह जानते है :

Refurbished Meaning in Hindi

Refurbished का हिंदी Meaning नवीकरण करना होता है, इसके अलावा नए जैसा करना, नया करना, पुनःसज्जित, और नवीनीकरण भी Refurbished के हिंदी मीनिंग है।

आपको बता दें, की Refurbished वह प्रोडक्ट होते है, जिन्हे पहले से उपयोग किया जा चूका होता है। इसके बाद उन्हें फिर से नये जैसा बनाया जाता है। इसके लिए उन सभी प्रोडक्ट की टेस्टिंग की जाती है। इस प्रॉसेस के अंतर्गत प्रोडक्ट के सभी पार्ट को चेक किया जाता है, पुराने और खाब पार्ट को बदलकर नई पार्ट लगाए जाते है, जब एक Refurbished Product पूरी तरह से बन जाता है, तो उसे नई प्रोडक्ट की कीमत से थोड़े काम पर बेचा जाता है, लेकिन Refurbished प्रोडक्ट बिलकुल नए जैसा काम करता है।

Refurbished Meaning in Hindi With Example

अभी तक हमने Refurbished का हिंदी मीनिंग जाना है। अब हम Refurbished के कुछ Example के बारे में जानेगे। जिससे की आसानी से Refurbished का मतलब समझ जायेंगे।

Refurbished Example 1 –

इसमें हम एक फ़ोन का उदहारण लेकर जानेगे, Refurbished क्या होता है? जैसे की मान लीजिये आपके पास एक फ़ोन है, और वह फ़ोन थोड़ा ख़राब है, तो आप उस फ़ोन को Cashify या किसी अन्य वेबसाइट पर बेच देते है, तो इसके बाद Cashify वाले आपके फ़ोन में जितनी भी कमियां है, सभी को ठीक करके,

और उस फ़ोन के सभी पार्ट को Repair करके उसे बिलकुल नये जैसा फ़ोन बना देते है। इसके बाद उस फ़ोन की कीमत बढ़ जाती है। और उसे लोग खरीद लेते है। अगर हम आसान भाषा में समझे तो एक पुराने फ़ोन को पूरी तरह से Repair करने के बाद जो फ़ोन बना उसे हम Refurbished Phone कहते है।

Refurbished Example 2 –

अब हम एक नये Laptop से Refurbished Product को समझते है, इससे आप बहुत ही आसानी से समझ जायेंगे, की Refurbished Product क्या होते है। उदहारण के लिए : आपने के नया लैपटॉप ख़रीदा, आपने उस लैपटॉप को कम से कम 3 या 4 साल उपयोग करके उसे किसी दुकान पर बेच दिया, और बदले में कुछ पैसे देकर नया लैपटॉप खरीद लिया।

अब जो आपका पुराना लैपटॉप दूकानदार ने ख़रीदा है, उस लेपटॉप को या तो किसी Casify जैसी कम्पनी को दे दिया जाता है, या फिर लैपटॉप की कंपनी को ही दे दिया जाता है। इसके बाद ये कंपनियां उस लेपटॉप के सभी पुराने पार्ट की मरम्मत करके उसे नया बना देती है। अब यह लेपटॉप फिर से नया जैसा हो जाता है। इसके बाद यह फिर से अच्छी तरह से काम करने लगता है। इस तरह के प्रोडक्ट को Refurbished कहते है।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Refurbished Product खरीदना चाहिए या नहीं?

अभी तक आपको Refurbished क्या होता है, और यह किस तरह के प्रोडक्ट होते है, यह तो समझ में आ चूका होगा। लेकिन जो लोग Refurbished Product खरीदना चाहते है, उनके मन में अभी भी एक सवाल चल रहा होगा, की या यह प्रोडक्ट सही होते है? क्या हमें Refurbished प्रोडक्ट खरीदने चाहिए?

तो इसका जबाब है, जी हाँ, आप Refurbished सामान खरीद सकते है। लेकिन कई बार ऐसा होता है, की एक Refurbished सामान की कीमत 15 हजार रूपये होती है, और वही पर उसी नये सामान की कीमत 17 या 18 हजार रूपये होती है, तो ऐसे में आपको नया सामान ही खरीदना चाहिए।

अगर नये सामान और Refurbished सामान की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है, तो आपको हमेशा नये सामान को ही खरीदना चाहिए। हालाकिं कई बार ऐसा भी होता है, बहुत कम चला हुआ सामान भी हमें रेफ़र्बिशेड प्रोडक्ट के अंतर्गत अच्छी कीमत में मिल जाता है। आपको रेफ़र्बिशेड प्रोडक्ट को खरीदते समय हमेशा टर्म एंड कंडीशन को जरूर देख लेना चाहिए। इसके बाद आप Refurbished खरीद सकते है।

Refurbished Product ख़रीदने के फ़ायदे

  • Refurbished Product में सबसे ज्यादा ख़रीदे जाने वाला प्रोडक्ट फ़ोन है, ऐसे में बहुत से लोगो का एक सवाल होता है, क्या Refurbished Phone Lena Chahiye Ya Nahi तो आपको बता दें, अगर आपको फ़ोन बजट में मिल रहा है, तो आप खरीद सकते है। जिससे की आप बहुत सारे पैसे बचा सकते है।
  • जब आप Refurbished सामान खरीदते है, तो आपको उस पर 6 महीने तक या किसी किसी प्रोडक्ट पर इससे ज्यादा भी वारंटी मिल जाती है, जिससे की आपको किसी भी तरह की कोई समस्यां नहीं होती है, और आपको प्रोडक्ट खरीदते समय नये जैसे समान खरीदने की अनुभूति आती है।
  • अगर किसी वजह से आपको रेफ़र्बिशेड सामान पसंद नहीं आता है, तो आप उसे Return भी कर सकते है। हालाकिं कई बार आपको रेफ़र्बिशेड सामान खरीदने से पहले प्राइवेसी या Return Policy जरूर पढ़ लेनी चाहिए।
  • अगर आपका बजट कम है, तो ऐसे में आप Refurbished सामान खरीद सकते है, क्योकिं यह सामान आपको कम कीमत पर मिल जाते है, और यह सेकेंड हैंड से ज्यादा अच्छे होते है।

Refurbished Product ख़रीदने के नुकसान

वैसे तो Refurbished Product को खरीदने का कोई नुक्सान नहीं होता है। लेकिन इसके कुछ छोटे छोटे नुक्सान है, आइये जानते है :

  • यह सामान पूरी तरह से नया नहीं होता है।
  • आप अगर Refurbished Product खरीद रहे है, तो आपको उसके ऊपर कोई Dent भी देखने के लिए मिल सकता है।
  • यह जरुरी नहीं है, की आपको प्रतियेक Refurbished Product के साथ उस सामान की सभी Accessories जैसे चार्जर, बैग, कैमरा लैंस मिल जाएँ।
  • इस सामान पर आमतौर पर ज्यादातर वारंटी सेलर द्वारा मिलती है।

Refurbished Product खरीदने से पहले यह बात जरूर जान लेनी चाहिए?

वैसे तो आमतौर पर जब आप Refurbished Product एक विश्वनीय वेबसाइट से खरीदते है, तो किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है। लेकिन कुछ छोटी छोटी बातें बातें अगर आप ध्यान में रखकर Refurbished Product खरीदते है, तो आप परेशानियों से बच सकते है। आइये जानते है :

हमेशा विश्वशनीय कंपनी से ही प्रोडक्ट खरीदें

जब भी आप Refurbished Product खरीदते है, तो आपको हमेशा Trusted Website से ही खरीदने चाहिए। आज के समय में बहुत सारी वेबसाइट है, जो अच्छे Refurbished Product बेचती है। जैसे Amazon Renewed, Flipkart 2 Gud ये वेबसाइट सबसे ज्यादा विश्वनीय है। क्योकिं यहाँ पर आपको सभी प्रोडक्ट पूरी तरह से वेरीफाई मिलते है। जिससे की ग्राहक को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।

रिटर्न पॉलिसी जरूर देखनी चाहिए

किसी भी Refurbished Product प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी Return Policy जरूर चेक कर लेनी चाहिए। क्योकिं कई बार हम जब कोई प्रोडक्ट मंगवा लेते है, तो उसमे कुछ खराबी होती है, जिसकी वजह से हम उसे Return कर सकते है। लेकिन कई प्रोडक्ट ऐसे होते है, जिनमे Return Policy नहीं होती है, तो ऐसे प्रोडक्ट को आप Return नहीं कर सकते है। आपको किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले Return Policy जरूर चेक कर लेनी चाहिए।

वॉरन्टी जरूर चेक करनी चाहिए

किसी भी Refurbished Product को खरीदने से पहले उसकी वॉरन्टी जरूर चेक कर लेनी चाहिए। क्योकिं ज्यादातर कंपनियां आपको 6 महीने की वॉरन्टी देती है। कभी भी आपको Without वॉरन्टी वाला प्रोडक्ट नहीं खरीदना चाहिए।

सही कीमत पर ही प्रोडक्ट ख़रीदे

आपको हमेशा Refurbished Product को सही कीमत पर ही खरीदना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योकिं कई बार जब आप एक Product खरीद रहे होते है, तो उस नए प्रोडक्ट की कीमत 15000 हजार रूपये होती है, और वह प्रोडक्ट आपको 12000 हजार रूपये का मिल रहा होता है, तो ऐसे में आपको नया प्रोडक्ट खरीदना ही बेहतर होता है।

अन्य समान (Other Accessories)

Refurbished Product के साथ अधिकतर cases मे प्रोडक्ट ही दिया जाता है, फिर भी ध्यान रखे की अन्य Accessories जैसे चार्जर, Earphone दिए जा रहे है या नहीं।

Note : यह लेख Refurbished Meaning in Hindi के बारे में था। जिसमे आपको Refurbished का हिंदी मतलब और इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here