Central Bank of India CIF Number कैसे पता करें – आसान तरीका

0
Cbi Cif Number Kaise Pata Kare

आज हम Central Bank of India CIF Number के बारे में जानेगे। आप किस तरह से Central Bank of India CIF Number पता कर सकते है। क्योकिं इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता हमें उस समय पड़ती है, जब हम इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कुछ भी कार्य करते है, या फिर अपने अकाउंट की इंटरनेट बैंकिंग को शुरू करते है।

अगर आप SBI के एक नये ग्राहक है, या फिर आप अपने अकाउंट की इंटरनेट बैंकिंग शुरू करना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा हम इस लेख में Central Bank of India CIF Number क्या होता है? और इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में भी जानने वाले है।

अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ते है, तो आपको CIF Number के बारे में किसी और लेख को पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। तो आइये सबसे पहले Central Bank of India CIF Number क्या होता है, इसके बारे में जानते है :

Central Bank of India CIF Number क्या है?

CIF Number का फुल फॉर्म Customer Identification File होता है। जिसे प्रतियेक बैंक ग्राहक को बैंक द्वारा व्यक्तिगत जानकारी रखने के लिए दिया जाता है। CIF Number में 11 अंको की संख्या होती है। इस नंबर के साथ आपकी बैंक से सम्बंधित सभी इनफार्मेशन जुड़ी होती है, जिसमे Demat Account KYC Identity Proof और Loan सभी सभी जानकारियां शामिल है।

CIF Number की आवश्यकता कब होती है?

Central Bank of India द्वारा हमें CIF नंबर इंटरनेट बैंकिंग चलाने के लिए दिया जाता है। जब भी हम अपने खाते को इंटरनेट बैंकिंग से जोड़ते है, तो CBI द्वारा इंटरनेट बैंकिंग को चालू करने के लिए CIF नंबर माँगा जाता है।

Central Bank of India CIF Number कैसे पता करे?

अभी तक आपने इस लेख में Central Bank of India CIF Number के बारे में बहुत सी सामान्य जानकारियों के बारे में जाना है। अब हम इस लेख में जानेगे, की आप आप किस तरह से Central Bank of India CIF Number पता कर सकते है। आइये जानते है कुछ आसान से तरीके :

1. Customer Care द्वारा CIF नंबर का पता करें।

कई बार हमारे पास Passbook नहीं होती है, तो ऐसे में हम Customer Care द्वारा भी CIF नंबर पता कर सकते है। CBI CIF Number पता करने का सबसे आसान तरीका Customer Care पर कॉल करके पता लगाना होता है। आप CBI बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने अकाउंट से सम्बंधित जानकारी उन्हें देकर उनसे CIF नंबर पूछ सकते है। Central Bank of India Customer Care No. 1800 22 1911

2. Bank Passbook से CIF नंबर पता करें

आप Bank Passbook की मदद से भी अपने अकाउंट का CIF Number पता कर सकते है। यह नंबर आपको आपकी पासबुक के पहले पेज पर ही देखने के लिए मिल जाता है।

3. Account Statement से CIF Number का पता करें

अगर आप अपने अकाउंट का CIF Number पता करना चाहते है, तो आप इस नंबर को अपने बैंक की Account Statement से भी निकल सकते है। उसके अंदर भी सभी तरह की इनफार्मेशन मौजद होती है।

Central Bank of India CIF Number कैसे पता करें :

अगर आपके पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग है, तो आप बहुत आसानी अपने खाते की बैंकिंग से भी अपना CIF नंबर पता कर सकते है। हम दो तरीके से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपना CIF नंबर पता कर सकते है। जिसके बारे में हमने निचे बताया है।

1. Internet Banking के माध्यम से CIF नंबर पता करें

CIF नंबर जानने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट को ओपन करना होगा। उसके बाद आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स डालनी है। इसके बाद आप अपने खाते की इनफार्मेशन वाले टैब में जाकर अपना नंबर देख सकते है।

2. CBI बैंक App की मदद से CIF नंबर पता करें

CBI बैंक की अपनी एक Application है, जिसका नाम Cent m-passbook है। आप इस App को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इसमें अपनी सभी डिटेल्स डाउनलोड करके लॉगिन कर सकते है।

इसके बाद आप अपनी यूजर प्रोफाइल में जाकर अपने खाते का CIF नंबर देख सकते है। यहाँ पर बताये गए किसी भी तरीके से आप अपने CBI बैंक का CIF नंबर देख सकते है। जो आपको आसान लगता है, आप उस तरीके को अपना सकते है।

Conclusion

यह लेख CBI CIF Number के बारे में था। जिसमे आपको CBI का CIF Number कैसे पता करें। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख Central Bank of India CIF Number कैसे पता करें। अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने सभी ऐसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, जिनका CBI बैंक में अकाउंट है। धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here