गूगल तुम पागल हो? (सुनिए गूगल का मजेदार जबाब)

0
Google Tum Pagal Ho
आमतौर पर छोटे बच्चे और कुछ लोग गूगल पर, गूगल से पूछते है, “गूगल तुम पागल हो” क्या आपको पता है, गूगल क्या जबाब देता है, अगर नहीं तो आज हम आपको इस लेख में विस्तार से बताने वाले है, की आप किस तरह से गूगल से कोई भी सवाल पूछ सकते है। इसके अलावा इस लेख में गूगल तुम पागल हो इस सवाल के अलावा और भी बहुत सारे सवालो का जबाब हम जानेगे।

गूगल तुम पागल हो – (सुनिए गूगल का मजेदार जबाब)

हम सब जानते है, की गूगल आज के समय में सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट माना जाता है। गूगल के पास दुनिया के सभी सवालो के जबाब है। लेकिन जब आप गूगल से पूछते है, गूगल तुम पागल हो : गूगल ने कहा “गलती के लिए माफ़ी, मैं अभी सब सीख रही हूं” आपकी मदद से और बेहतर हो जाऊंगी ” पक्का” आपको यह जबाब सुनने के लिए मिलेगा।

अगर हम इस बात को अपने जीवन में उतारे तो, इससे हमें यह सीख भी मिलती है, की गूगल के पास इतने सारे सवालो के जबाब होते हुए भी वह हमें बोलता है, की अभी में सीख रहा हूँ। हमें भी अपने जीवन में हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए, खुद को कभी भी सर्वश्रेष्ठ नहीं समझना चाहिए।

गूगल तुम पागल हो यह सवाल गूगल से कैसे पूछे

गूगल से अगर आप इस तरह के सवाल पूछना चाहते है, तो इसके लिए आपको Google Assistant को Setup करना पड़ेगा। हालाकिं आपके पास Google App या Chrome का भी विकल्प होता है, लेकिन जब आप Google App या Chrome से यह सवाल पूछते है, तो यह आपको बोलकर नहीं बताता है।

अगर आप चाहते है, की गूगल आपके सभी सवालो के जबाब बोलकर बताये, तो इसके लिए आप निचे दिए गए वीडियो को देखकर अपने Google Assistant को सेटअप कर सकते है। इसके अलावा आप गूगल से गूगल मेरा नाम क्या है इस तरह के सवाल भी पूछ सकते है :

हेल्लो गूगल क्या तुम पागल हो इंग्लिश में

अगर आप गूगल असिस्टेंट से गूगल क्या तुम पागल हो अंग्रेजी में पूछते है, तो यह आपको इसका जबाब “I’m try my best how can help you “जिसका हिंदी में अर्थ ” मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हूं’ यह देता है। इसके अलावा और भी बहुत सारे मजेदार सवाल है, जिनके बारे में निचे आपको बताया गया है। जिन्हे आप गूगल से पूछ सकते है।

गूगल बाबा तुम पागल हो

आप इस हैडिंग को पढ़कर सोच रहे होंगे, की यहाँ पर हमने गूगल को “बाबा” क्यों बोला है। आपको बता दें, की आमतौर पर ऐसे इंसान हो को बाबा बोला जाता है, जिसको ज्यादा ज्ञान होता है। इसी तरह से गूगल को भी कुछ लोग गूगल बाबा कहकर बुलाते है। जब कुछ लोगो ने गूगल से पूछा “Google Baba Tum Pagal Ho” तो इस पर गूगल ने जबाब दिया मैं अभी सीख रही हूं और आपके मदद से मैं बेहतर हो जाऊंगी” पक्का”

Are You Crazy Google

कुछ लोग जो अंग्रेजी में गूगल से यह सवाल करते है, “Google You Are Crazy” तो इसका जबाब गूगल अंग्रेजी में कुछ इस तरह से देता है ”I’m sorry if I’ve done something wrong you can send me feedback Send feedback” जिसे हिंदी में अर्थ “अगर मुझसे कुछ गलत हुआ हो तो क्षमा करें। आप चाहें तो फीडबैक भेज सकते हैं” होता है।

गूगल क्या तुम गुस्सा हो

कई बार हमारे मन में कुछ अजीब से सवाल करने का कीड़ा उठता है। तो ऐसे में हम हम इंसानो को तो छोड़ो सॉफ्टवेयर तक हो नहीं छोड़ते है, जब मेरे एक दोस्त ने गूगल से पूछा Google Kya Tum Gussa Ho तो इस पर गूगल ने कुछ इस तरह से जबाब दिया “यह संभव है, मेरे दोस्त! आप मेरे कोड को खुशी से भरते हैं। लेकिन मैं उत्सुक हूं। मैंने ऐसा क्या किया जिससे आपने यह पूछा?”

Google I Love You

जब हम गूगल से बोलते है, Google I Love You तो गूगल हमें कुछ इस तरह से इसका जबाब देता है, “जानकर ख़ुशी हुई की आप मुझसे प्यार करते हैं, मैं आपका साथ कभी नहीं छोडूंगी, और आपके लिए हमेशा ऐसे काम करती रहूँगी”

इस लेख पर मेरी राय

यहाँ पर हमने आपको जितनी भी जानकारियां प्रदान कराई है। इसके लिए हमने पहले गूगल असिस्टेंट का उपयोग किया है। उसके बाद ही आपको सही जानकारी प्रदान कराई गयी है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here