UBER Me Car Kaise Lagaye : Full Registration Process

0
UBER Me Car Kaise Lagaye

Uber Me Car Kaise Lagaye :  लंबे समय से निजी वाहन सेवा के तौर पर यात्रियों के लिए एक अच्छा साधन बनी हुई है। हालांकि काफी लोग उबर में अपनी कार लगाकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं इसलिए आज हम Uber Me Car Kaise Lagaye, उबर ड्राइवर सैलेरी आदि संबंधित दस्तावेजों की जानकारी देंगे।

Uber Me Car Kaise Lagaye

Uber Cab लंबे समय से निजी वाहन टैक्सी सर्विस के तौर पर यात्रियों के लिए एक काफी अच्छी सेवा प्रदान कर रही है तथा यात्री घर बैठे ही उबर ऐप के माध्यम से अपनी डेस्टिनेशन की बुकिंग कर लेते हैं। ‌ उबर कैब में यात्री अपनी क्षमता अनुसार ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा, बाइक तथा कैब को बुक करके अपनी यात्रा को शुरू कर सकते हैं।

Uber Cab कंपनी ने अपना विस्तार काफी सारे शहरों में कर लिया है और इन चेहरों में दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई, गुजरात, कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद, पुणे, नागपुर, कोच्चि, जयपुर, सूरत, इंदौर तथा विशाखापट्टनम आदि शहर शामिल है और इन चेहरों में आप यदि यात्रा कर रहे हैं तो आप आसानी से उबर कैब ऐप को डाउनलोड करके शहर में घूमने के लिए अपनी यात्रा को बुक कर सकते हैं। ‌

यदि आप उबर कंपनी में अपनी कार लगाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए शहरों में से किसी भी शहर में अपनी कार लगाकर पैसे कमा सकते हैं। ‌ हम आपको उबर कंपनी में कार लगाने के लिए (Uber Me Car Kaise Lagaye) स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे-

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

उबर कंपनी में कार लगाने के लिए योग्यता 

  • आपकी कार की स्थिति सही होनी चाहिए।
  • कार का मॉडल 5 साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
  • उबर कंपनी में कार की श्रेणी के अंतर्गत आपकी कार आनी चाहिए। उबर कंपनी में चार श्रेणियों में कार को लगा जा सकता है जिसमें ubergo, Uber x, Uber XL, आदि 3 श्रेणियां शामिल है।
  • Uber में आप Honda Accord, Honda civic, Toyota Prius, Mazda 3, Mazda 6, Chevrolet Malibu और Chevrolet Cruze आदि मॉडल की गाड़ियां लगा सकते हैं।
  • भारत में सबसे ज्यादा Uber Cab के इस्तेमाल के लिए 4 और 6 यात्रियों की क्षमता के हिसाब से विभिन्न तरह की मॉडल गाड़ियों को शामिल किया जाता है जिसमें Ford Figo, Maruti WagonR, Hyundai Eon, Maruti Ritz, Honda Amaze, Maruti dzire, Hyundai accent, Tata Manza, Tata Indigo, Toyota Etios, और Tata Indica आदि गाड़ियां शामिल है।
  • उबर कैब ड्राइवर शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।
  • उबर कैब ड्राइवर को कंपनी की सुरक्षा नियमों एवं यात्री की सुरक्षा नियमों के बारे में पता होना चाहिए। ‌

अगर आप ऊपर कंपनी में गाड़ी लगाना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताए गए गाड़ियों के मॉडल के हिसाब से ही अपनी गाड़ी का चुनाव करना होगा क्योंकि इस तरह की मॉडल की गाड़ियां ही भारत में सबसे ज्यादा चलती है और यह एक भारतीय परिवार की क्षमता के हिसाब से संचालन में लाई जाती है।

यदि आप कोई पुरानी गाड़ी या नहीं गाड़ी खरीदे हैं तो आपको उबर कंपनी में सर्विस सेवा की गाड़ियों को जरूर ध्यान में रखना है। भारत में ज्यादातर Uber X और Uber XL गाड़ियों का उपयोग किया जाता है क्योंकि भारतीय परिवारों में सदस्यों की संख्या ज्यादा होती है इसीलिए परिवार के सदस्य के हिसाब से 4 सीटर और 6 सीटर गाड़ी की मांग भी बढ़ जाती है इसीलिए अगर आप उबर कंपनी में अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको उबर में 4 और 6 सीटर वाली गाड़ी की लगानी चाहिए।

Uber Cab में कार लगाने के लिए जरूरी दस्तावेज 

यदि आप उबर कैब में अपनी कार लगाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी-

  • कार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस
  • कार बीमा इंश्योरेंस सर्टिफिकेट
  • कैंसिल चेक
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Uber Cab में कार लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आप नजदीकी उबर कार्यालय में जाए।
  • यहां पर आपको संबंधित व्यक्ति से अपनी कार लगाने के लिए बात करनी है।
  • कंपनी के कर्मचारी द्वारा आपको एक छोटा सा रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, बैंक स्टेटमेंट, कार संबंधी जानकारी, इंश्योरेंस, पहचान पत्र संबंधी जानकारी आदि संबंधित जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको संबंधित दस्तावेज जैसे कार की आरसी इंश्योरेंस,पहचान पत्र, कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस, पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड आदि संबंधित दस्तावेजों को फार्म के साथ अटैच करके जमा कराना होगा।
  • अब कंपनी द्वारा आपकी सभी जानकारी एवं गाड़ी का निरीक्षण किया जाएगा और ड्राइवर उठा भी एक टेस्ट होगा जिसमें पास होने के बाद ही व्यक्ति को उबर कंपनी की तरफ से कार लगाने के सौदे पर मंजूरी दी जाएगी।‌
  • अब ड्राइवर को अपने मोबाइल फोन में ऐप डाउनलोड करके राइड लेना शुरू कर देना होगा।

उबर कैब ड्राइवर सैलेरी 

उबर कैब में अपनी गाड़ी लगाकर आप महीने के हजारों से लाखों कमा सकते हैं और इसीलिए अब दिन प्रतिदिन उबर में गाड़ी लगाने की प्रक्रिया बढ़ती जा रही है और उबर कंपनी भी कई सारे ग्राहकों को अपनी कंपनी में गाड़ी लगाकर उनके साथ बिजनेस करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

अगर हम बात करें कि एक उबर क्या ड्राइवर महीने में कितना कमा लेता है तो उबर कैब ड्राइवर सैलरी प्रति महीना ₹60000 से लेकर ₹100000 तक हो सकती है। ‌ इसके अलावा उबर अपने ड्राइवर को एक बिजनेस गारंटी में जाती है जिसके तहत उबर ड्राइवर को एक निश्चित बोनस प्राप्त होता है और यह बोनस अलग-अलग तरह का होता है। उबर कैब ड्राइवर Peak Hours में राइट लेने पर अतिरिक्त बोनस प्राप्त करता है

और यह बोनस प्रतिदिन ड्राइवर के खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाता है। ‌ उबर कैब में गाड़ी लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि जब खराब मौसम या कोई त्यौहार चल रहा होता है तो उस समय गाड़ियों की मांग सबसे ज्यादा होती है

और ऐसे में एक क्या ड्राइवर मौजूदा लोकेशन पर आने के लिए अपनी तरफ से उच्चतम कीमत को निर्धारित कर सकता है जिससे वह अपनी कमाई को बढ़ा सकता है। ‌ हालांकि एक उबर ड्राइवर को कंपनी के दायरे में रहकर ही उच्चतम कीमत की मांग करनी होती है। ‌

Note : यह लेख UBER Me Car Kaise Lagaye इसके बारे में था। जो लोग अपनी कार को UBER Cab में लगाना चाहते है। उनके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here