पहली बार NEET में 18 लाख से अधिक छात्रों ने NEET UG के एग्जाम में रजिस्ट्रेशन कराया है, जो की पीछे वर्ष की तुलना में 2.5 लाख अधिक है। 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) बहुत जल्दी NEET के रिजल्ट जारी कर सकती है। 

पहला रिजल्ट आने के बाद, छात्र अपना NEET UG का रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते है। 

NEET UG के Result से पहले 2022 के Exam की Answer Key जारी की जायेगी। 

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक NEET की Answer Key 17 या 18 अगस्त को जारी होने की उम्मीद है। लेकिन इसमें अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ऑफिसियल पुष्टि का इंतजार है।

हालाकिं इससे पहले 15 अगस्त को NTA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने Careers360 को यह बताया था, की Neet की Answer Key जारी करने की अभी तक कोई भी तारीख तय नहीं की गयी है।

लेकिन Neet की Answer Key और Result इसी महीने घोषित किया जाएगा। 

NEET की Answer Key कैसे Download करें ->

आपको नीट की Answer Key डाउनलोड करने के लिए neet.nta.nic.in पर जाना होगा। 

इसके बाद आपको वेबसाइट के Home Page पर NEET 2022 Answer Key का एक ऑप्शन नजर आएगा। यहाँ से आप Answer Key को डाउनलोड कर सकते है। 

इसी तरह से आप अपने Neet के रिजल्ट को भी डाउनलोड कर सकते है। 

सबसे पहले होम पेज पर जाना है, वहां पर आपको NEET Result 2022 दिखाई देगा। 

इस पर क्लिक करने के बाद आप अपना Application Number and Other Required Details डालकर Result को Download कर सकते है। 

NEET के बारे में पूरी जानकारी जाने के लिए निचे क्लिक करे