कई बार हमें लोन की आवश्यकता होती है, और हमारी सैलरी भी अच्छी होती है। लेकिन इसके बाबजूद भी हमें लोन नहीं मिल पाता है, क्योकिं हमारा सिबिल स्कोर बहुत ख़राब होता है। 

आइये जानते है, की आप अपने ख़राब सिबिल या क्रेडिट स्कोर को किस तरह से आसानी से अच्छा कर सकते है। 

यहाँ पर हम सिबिल स्कोर बढ़ाने के 9 आसान तरीको के बारे मैं जानेगे। जिन्हे फॉलो करने के बाद आपका सिबिल स्कोर बढ़ने लगेगा। आइये जानते है - 

1. क्रेडिट कार्ड बिल का समय पर भुगतान करें

2. समय पर Equated Monthly Instalment (EMI) जमा करें

2. समय पर Equated Monthly Instalment (EMI) जमा करें

3. क्रेडिट का उपयोग सही तरिके से करें

4. बहुत जिम्मेदारी के साथ लोन लें

5. क्रेडिट की रेटिंग को ख़राब ना होने दें

6. समय समय पर सिबिल स्कोर चेक करें

7. अपने पुराने खाते बंद ना करें

8. आपको क्रेडिट कार्ड के लिए बार बार अप्लाई नहीं करना चाहिए

9. कार्ड की बची हुई राशि को पर्सनल लोन से चुकाएँ

यहाँ पर बताये गए सभी तरीको के बारे में विस्तार से जाने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें