सदाबहार का फूल रखेगा आपके स्वास्थ का ख्याल आइये जानते है, इसके फायदे
सदाबहार का फूल जितना ज्यादा देखने में आकर्षक और खूबसूरत होता है, उससे कई ज्यादा सदाबहार के फायदे होते है। इसका उपयोग औषधि बनाने के लिए भी किया जाता है। सदाबहार के फूल, पत्तियां, और जड़ खाने से कई प्रकार की बिमारियों से छुटकारा मिल सकता है।
अगर किसी व्यक्ति को बबासीर हो जाती है, और वह सदाबहार के पत्तो को पीसकर रात को सोते समय बबासीर बाले स्थान पर लगा लेता है, तो इससे बहुत जल्द आराम मिलता है। अगर इसका बहुत अच्छा परिणाम देखना है, तो इस प्रक्रिया को दिन में दो बार सुबह और शाम कर सकते है।
यदि आपके कही पर घाव हो गया है, और वह ठीक नहीं हो पा रहा, तो ऐसे में आप सदाबहार की पत्तियों को पीसकर घाव वाले स्थान पर लगा लें। इससे घाव बहुत जल्दी भर जाता है। अगर आपके शरीर पर किसी स्थान पर फोड़े या फुंसियां हो गयी है।
कैंसर एक बहुत ही खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी के होने पर मनुष्य के शरीर की कोशिका कार्य करना बंद कर देती है। जिसकी वजह से शरीर कमजोर होने लगता है। साथ ही शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है। लेकिन अगर आप सही समय पर ध्यान दे तो इससे छुटकारा पाया जा सकता है।
अगर किसी व्यक्ति के शरीर पर एलर्जी के लाल निशान हो गए है, और वह उनसे परेशान है। तो इसके लिए सदाबहार के कुछ पत्तो को तोड़कर उनका रस निकालें, इसके बाद वह रस एलर्जी वाली जगह पर लगाएं। इससे बहुत जल्द रहत मिलती है।
सदाबहार बालो के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके पौधे में मौजूद औषिधीय गुण बालों को मजबूत बनाते है। इसके लिए आपको सदाबाहर के लगभग एक कटोरी फूलों को लेकर उन्हें अच्छी तरह से धोना है। इसके बाद उन्हें धुप में सुखाकर फूलों का चूर्ण या पाउडर बना लें -------
सदाबाहर के चूर्ण को किसी ऐसे डिब्बे में बंद करें जिससे की इसे हवा ना लगे। जब भी आप अपने बालों में कोई हेयर पैक लगाएं, तो उसमे आप थोड़ा सा सदाबहार का चूर्ण मिलकर लगा सकते है------
इसका उपयोग करते समय मात्रा का विशेष ध्यान रखें, क्योकिं ज्यादा मात्रा में यह आपके बालों को नुक्सान भी पंहुचा सकता है।