सोशल मीडिया पर इन दिनों बंगाली सॉन्ग कच्चा बादाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स इस पर तेजी से रील्स और वीडियो बनाकर शेयर करते दिखाई दे रहे हैं
कच्चा बादाम सॉन्ग को ओरिजनली सबसे पहले पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर ने गाया था
इसके बाद अब इसमें सुर का एक और तड़का लगता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर एक समय अपने गाने से तहलका मचाने वाली रानू मंडल ने इसे अपने अंदाज में गाया है
जिसे लेकर वह भले ही सुर्खियां न बटोर पाई हों लेकिन सोशल मीडिया पर अन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है
कुछ समय पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के वायरल हुए बच्चे 'बचपन का प्यार' फेम सहदेव दिरदो का सॉन्ग भी गाया था. जिसे लेकर भी वह ट्रोल हुई थी
फिलहाल सामने आए वीडियो में रानू मंडल को गाने में पूरी तरह मगन होकर गाते देखा जा सकता है. जिसे देख यूजर्स की हंसी निकल पड़ी है
अब तक रानू मंडल द्वारा गाये गए कच्चा बादाम सांग पर 50 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके है।
रानू मंडल का "कच्चा बादाम" सांग सुने