मनाली में बर्फ के वादियों में घुमने की जगह

1. रोहतांग पास (Rohtang Pass) 2. सोलंग वैली (Solang Valley) 3. पार्वती वैली (Parvati Valley) 4. हॉट एयर बैलून (Hot Air Balloon) 5. रिवर राफ्टिंग (River Rafting)

मनाली में बर्फ के वादियों में घुमने की जगह

6. हिडिम्बा देवी मंदिर (Hidimba Devi Temple) 7. हिम वैली फन सिटी (Him Valley Fun City) 8. सेथन गांव (Sethan Village) 9. अटल टनल (Atal Tunnel) 10. अंजनी महादेव मंदिर (Anjani Mahadev Temple)

1. रोहतांग पास (Rohtang Pass)

यह जगह मनाली में स्थित है। मनाली से 61 किलोमीटर की दूरी पर यह जगह है। इस जगह पर आपको जाने के लिए सबसे पहले मनाली जाना होगा। उसके बाद आप बस पकड़कर रोहतांग पास पहुँचेंगे।

2. सोलंग वैली (Solang Valley)

मनाली से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर सोलंग वैली हैं। मनाली से कार में बैठकर इस जगह पर पहुँच सकते है। दूर दूर से लोग यहाँ की खूबसूरत वातावरण को देखते आते है।

3. पार्वती वैली (Parvati Valley)

मनाली से यह जगह लगभग 6किलोमीटर की दूरी पर हैं। इस जगह पर आप घुमने के लिए टैक्सी से जा सकते है। दूर-दूर से लोग यहाँ के खूबसूरत वादियों को देखने टैक्सी से आते हैं। यहाँ आकर पैराग्लाइडिंग का भरपूर आनंद उठाते सकते है।

4. हॉट एयर बैलून (Hot Air Balloon)

यह जगह मनाली में स्थित है। इस जगह पर आप बर्फ के ऊपर राइड कर सकते हैं। राइट काफी ऊपर जाएगी फिर नीचे आ जाएगी। इस राइट को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। ये राइट केवल 7 मिनट के लिए होता है।

5. रिवर राफ्टिंग (River Rafting)

ये जगह मनाली से 20 किलोमीटर की दूरी पर है। इस जगह पर जाने के लिए टैक्सी या फिर रिक्शा से हम जा सकते हैं। मनाली से 1 किलोमीटर की दूरी पर राइडिंग होती हैं।

6. हिडिम्बा देवी मंदिर (Hidimba Devi Temple)

यह मंदिर मनाली से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर हैं। मंदिर का दर्शन के लिए आप बस से जा सकते है।

7. हिम वैली फन सिटी (Him Valley Fun City)

यह जगह मनाली से 6किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इस जगह पर आप जाने के लिए टैक्सी या फिर रिक्शा ले सकते हैं।

8. सेथन गांव (Sethan Village)

यह गांव मनाली से 14 किलोमीटर की दूरी पर हैं। इस गांव में आप घुमने के लिए बस से जा सकते हैं। इस गांव का वातावरण मन को मोह लेती हैं।

9. अटल टनल (Atal Tunnel)

यह जगह मनाली से 3 किलोमीटर की दूरी पर हैं। इस जगह पर जाने के लिए टैक्सी या फिर रिक्शा ले सकते हैं। लोग दुनियाभर से इस जगह को देखने आते है।

10. अंजनी महादेव मंदिर (Anjani Mahadev Temple)

ये जगह मनाली से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर हैं। इस जगह पर घुमने के लिए पैदल या फिर घोड़ा से आप जा सकते हैं। यहाँ जाने के लिए यातायात की सुविधा उपलब्ध हैं।

सभी जगह के बारे में विस्तार से जानने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें