कौन हैं Kacha Badam Song के सिंगर जानिए पूरी कहानी
आज कल सोशल मीडिया पर 'कच्चा बादाम' गाना ट्रेंड कर रहा है। लेकिन कई लोगो के मन में एक सवाल है, की आखिर अचानक यह गाना कहा से आया और इसके सिंगर का क्या नाम है?
आपको बता दें, की 'कच्चा बादाम' असल में गाना नहीं है। और इस गाने को गाने वाला कोई भी फेमस गायक नहीं है। बल्कि इस गाने को एक आम आदमी ने गाया है।
जिस व्यक्ति ने "कच्चा बादाम" गाना गया है, वह एक मूंगफली बेचने वाला है। यह गाना सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इस गाने को गाने वाले व्यक्ति का नाम भुबन बादायकर है।
भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल के कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं, यह जब भी मूंगफली बेचने जाते है, तो इसी तरह के गाने गाकर मूंगफली बेचते है।
आप आपके मन में सवाल आ रहा होगा, की बादाम और मूंगफली का आपस में क्या कनेक्शन है, तो आपको बता दें, की श्चिम बंगाल में मूंगफली को बादाम कहा जाता है। इसी लिए भुबन कच्ची मूंगफली को कच्चे बादाम कह रहे हैं।
भुबन बादायकर के "कच्चा बादाम" गाने पर कई Bollywood सितारों ने भी वीडियो बनाई है।