अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक है, तो आपके पास भी एक मेल जरूर आया होगा। 

जिसे HDFC द्वारा लिखा गया है, की आज रात को कुछ घंटे के लिए आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड कार्य नहीं करेंगे।

ऐसे में अगर आपको कोई एमर्जेन्सी है, तो आप Net Banking या Phone Banking का उपयोग कर सकते है। 

यह समस्यां मेंटिनेंस वर्क की वजह से आयी है। 

हालाकिं सभी HDFC ग्राहकों को Mail भेजकर बता दिया गया है। 

इस सिलसिले में HDFC ने सभी ग्राहकों को 19 अगस्त को Mail भेज दिया था। 

इस मेल के अनुसार डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ऑनलाइन सुविधा 23 अगस्त रात 12.30 बजे से 5 बजे सुबह तक उपलब्ध होगी। 

लेकिन सुबह 5 बजे से 6.30 बजे तक डेढ़ घंटे के लिए यह सर्विस रोक दी जायेगी। 

HDFC Bank ने अपने सभी ग्राहकों से UPI, IMPS, NEFT का उपयोग करने के लिए अपील की हैl

More Web Stories