Google के Ranking Factor की बात करें, तो यह लगभग 200 से भी ज्यादा है। लेकिन हम यहाँ पर 10 मुख्य Factor के बारे में जानेगे, जो आपकी वेबसाइट को गूगल में Top पर रैंक करने में मदद करते है। 

आइये जानते है, कौन कौन से वह फैक्टर है, जिससे की एक वेबसाइट गूगल के First Page पर रैंक करती है। 

High-Quality Content आपने सुना होगा, Content is The King अगर आपकी वेबसाइट पर High Quality Content है, तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग Automaticly ही आने लगती है। 

On-Page SEO & Technical Health आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का On-Page SEO बेहतर तरीके से करना चाहिए। इसके अंतर्गत आपको अपना Main Keyword Target करना होता है। इसे आप Meta Title, Meta Decription और Content के First Heading में जरूर Include करें। 

Backlinks अगर आप किसी High Competition Keyword पर Post लिख रहे है, तो उसके लिए आपको उच्च गुणवत्ता वाले Backlink की आवश्यकता होती है। आपको इसके लिए अच्छी वेबसाइट से कुछ बैकलिंक बनाने चाहिए। 

Backlinks अगर आप किसी High Competition Keyword पर Post लिख रहे है, तो उसके लिए आपको उच्च गुणवत्ता वाले Backlink की आवश्यकता होती है। आपको इसके लिए अच्छी वेबसाइट से कुछ बैकलिंक बनाने चाहिए। 

Site Architecture अपनी वेबसाइट का Site Architecture यूजर Friendly रखना चाहिए। इसमें किसी भी तरह के कोई Special चीजों को Add ना करें। 

Load Speed वेबसाइट को हमेशा इस तरह से Optemize करे, की आपकी वेबसाइट 4 से 6 सेकेंड में पूरी Load हो जानी चाहिए। 

Security - HTTPS आपको अपनी वेबसाइट में SSL जरूर इंस्टाल करना चाहिए। HTTPS Hypertext Transfer Protocol Secure आपकी वेबसाइट को Secure बनाता है।

Crawlability Googlebot आपकी वेबसाइट को जब Crawl करते है, तो इससे आपकी रैंकिंग बढ़ती है। इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट का Structure अच्छा रखना है। आपके कंटेंट में जितनी अच्छी तरह से Heading आदि रहेंगे, Googlebot उतनी अच्छी तरह से वेबसाइट को Crawl करेगा। अगर किसी वजह से Crawling में कोई समस्यां आती है, तो आप अपनी पोस्ट को Manula भी Crawl करा सकते है। 

Schema Markup अपनी वेबसाइट में Schema Markup जरूर ऐड करें, इसके लिए कई सारे Online Tool आपको गूगल पर मिल जाएंगे। 

Mobile-friendliness अपनी वेबसाइट को Mobile friendliness लुक दे। इसके लिए आपको एक ऐसी थीम का उपयोग करना चाहिए, जो Desktop और Mobile दोनों के लिए बेस्ट हो। 

आप यहाँ पर बताएं गए सभी Basic Factor को अगर वेबसाइट में Implement करते है, तो इससे आपकी वेबसाइट की Ranking जरूर बढ़ेगी।