Google Adsense Approval लेना बहुत ही आसान होता है, अगर आप कुछ चीजों का ध्यान रखे।

तो आइये जानते है, की वह कौन कौन सी चीजे है, जिनका उपयोग करके आप Google Adsense Approval बहुत ही आसानी से ले सकते है। 

तो आइये जानते है, की वह कौन कौन सी चीजे है, जिनका उपयोग करके आप Google Adsense Approval बहुत ही आसानी से ले सकते है।

Write High-Quality Contents सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के लिए अच्छी Quality का Content लिखना चाहिए। जिसमे एक आर्टिकल कम से कम 800 शब्दों का होना चाहिए। 

Sufficient Contents or Posts अगर आप अपना एक आर्टिकल 800 शब्दों का लिखते है, तो आपको 25 Post पर Adsesne के लिए Apply कर देना चाहिए। 

Blog Domain Age Adsense में Apply करने से पहले आपके डोमेन की Age कम से कम 3 महीने होनी चाहिए। 

Illegal Content आपको अपने ब्लॉग पर किसी भी तरह का Illegal Content नहीं लिखना है, जिसमे किसी भी तरह की कोई Illegal चीज नहीं होने चाहिए। 

Copyright Materials आपको अपने ब्लॉग में किसी के ही Images का Use नहीं करना चाहिए, आपको अपनी खुद की Image बनाकर ही ब्लॉग पोस्ट में लिखनी चाहिए। 

Other Ad Networks Google Adsense में अप्लाई करने से पहले आपको किसी भी तरह के Other Ad Networdk का उपयोग नहीं करना चाहिए। 

User-Friendly Design अपने ब्लॉग की थीम को हेमशा User-Friendly बनाये, सभी Menu में Post को Add करें। 

Important Pages आपको Google Adsense Approval के लिए कुछ महत्वपूर्ण पेज बनने के आवश्यता है, जिनमे Home, Contact Us, About Us, Privacy Policy, Terms and Conditions, Disclaimer शामिल है, इन्हे में Menu में Add ना करे। इन Pages को आप Footer या Top Header में Add करें। 

Language Support Adsense Language में ब्लॉग पोस्ट में लिखे, आपको इसके लिए गूगल पर Asense Support Language लिखकर सर्च करना है, आपके सामने पूरी लिस्ट आ जायेगी। 

Images अपनी एक पोस्ट में कम से कम एक या दो Images का ही उपयोग करें। 

Question Hub शुरुआत में आप Question Hub और Quora का उपयोग कर सकते है, यहाँ पर आपको नये नये टॉपिक मिल जाते है। जिनके ऊपर आप पोस्ट लिख सकते है। 

अगर आप यह सभी चीजे फॉलो करते है, तो आपको 3 दिन के अंदर अंदर Google Adsense Approval मिल जाएगा।