FIFA World Cup में अर्जेंटीना ने सन 1986 के बाद पहली बार वर्ड कप जीता है।
इस ख़ुशी का जश्न अर्जेंटीना की गलियों से लेकर सड़को तक देखने को मिल रहा है।
लियोनेल मेसी ने आखरी वर्ड कप जीत कर अपना सपना पूरा किया है।
लियोनेल मेसी के दुनिया भर में मौजूद फैन्स जश्न मना रहे है।
आप अर्जेंटीना की राजधानी Buenos Aires की ऐसी तस्वीरें सामने आयी है, जिन्हे देखकर आप चौक जाएंगे।
सड़को पर भीड़ इस प्रकार से उमड़ी है, जैसे की भीड़ का सैलाब आया हो।
रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा सामने आया है, की सड़को पर करीब 1 मिलियन से अधिक लोग मौजूद थे।
सभी लोगो के हाथो में अर्जेंटीना का झंडा, लियोनेल मेसी का पोस्टर था।
सभी लोगो ने FIFA World Cup का शानदार जश्न मनाया है।