अगर आपके फ़ोन में नेट नहीं चल रहा है? या नेट स्लो चल रहा है तो क्या करें? आज हम इस लेख में इंटरनेट से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानेगे। जिन्हे जानने के बाद आप अपने फ़ोन में कुछ सेटिंग करने के बाद आसानी से नेट चला सकते है। अगर आप भी गूगल पर बार बार यह सर्च करते है, नेट स्लो चल रहा है तो क्या करें? इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इस सवाल का जबाब मिल जाएगा।
आज के समय में सभी लोग इंटरनेट का उपयोग करते है। नेट का उपयोग बिज़नेस के साथ साथ छोटे बच्चो की ऑनलाइन क्लास के लिए भी किया जाता है। अगर किसी छात्र की ऑनलाइन क्लास चल रही है, या फिर किसी की कोई ऑनलाइन बिज़नेस मीटिंग चल रही है, तो आपके इंटरनेट कनेक्शन में कोई समस्यां आ जाती है, तो आप उसे भी आसानी के साथ ठीक कर सकते है।
कई बार ऐसा भी होता है, की हमारे फ़ोन में नेट चल रहा होता है, लेकिन उसकी स्पीड बहुत स्लो होती है, जिससे परेशान होकर लोग गूगल पर जाकर सर्च करते है, नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं? आपको यह जानकारी भी इस लेख में मिलने वाली है।
नेट स्लो चल रहा है तो क्या करें? नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं –
आज के समय में सभी को फ़ास्ट इंटरनेट की आवश्यकता है। हालाकिं अगर हम उस समय की बात करें, जब 2G Internet चलता था, तो लोग उससे भी बहुत खुश रहते है, इसके बाद 3G Network आया तो लोगो को और ज्यादा अच्छा लगा। लेकिन आज के समय में 4G Network आ गया है, लेकिन लोगो को इससे भी ज्यादा फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड की आवश्यकता है। हालाकिं 4G Network की स्पीड काफी अच्छी होती है। लेकिन कभी कभी यह स्लो हो जाता है।
आपको समझ में नहीं आता है, की आपके फ़ोन की कमी है या फिर जिस कम्पनी का सिम आप उपयोग कर रहे है, उसके नेटवर्क में कमी है। यहाँ पर हम कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिन्हे जानने के बाद आप अपने फ़ोन की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा भी सकते है, और आपका नेट फ़ास्ट चलने लगेगा। क्योकिं स्लो नेट की वजह से सभी को समस्यां होती है, चाहे वह कोई छात्र हो या फिर कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसका ऑनलाइन बिज़नेस हो। आइये जानते है, अगर नेट स्लो चल रहा है तो क्या करे? नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं –
1. Phone Restart करें
अगर आपके फ़ोन में नेट स्लो चल रहा है, तो आपको किसी भी सेटिंग को छेड़ने से पहले सबसे पहले आपको अपना फ़ोन एक बार रीस्टार्ट कर लेना चाहिए। क्योकिं कई बार हमारे फ़ोन पर लोड ज्यादा पड़ जाता है, जिसकी वजह से फ़ोन का इंटरनेट स्लो हो जाता है। जब आप अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करते है, तो ऐसा करने से बैकग्राउंड में होने वाली सभी प्रोसेसिंग बंद हो जाती है, और आपके फ़ोन में नेट की स्पीड भी बढ़ जाती है।
2. Airplane Mode का उपयोग करें
जब भी आपके फ़ोन में नेट स्लो चलता है, तो आपको सबसे पहले Airplane Mode की सेटिंग को चेक करना चाहिए। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के Airplane Mode को On करना है, इसके बाद कुछ देर इंतजार करें, इसके बाद इसे ऑफ करे दें। अगर आपके फ़ोन में नेट स्लो है, तो कुछ देर बाद ठीक चलने लगेगा, और आपके फ़ोन में नेट की स्पीड भी बढ़ जायेगी।
3. Network Settings Reset करें
अगर आपके फ़ोन में फिर भी नेट स्लो चल रहा है, तो आप अपने फ़ोन की Network Settings Reset करें। इसके लिए आपको सब पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना होगा, इसके बाद आपको वहां पर Network Operators का एक विकल्प नजर आएगा, यहाँ पर आपको क्लिक करना होगा।
जब आप यहाँ पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने नेटवर्क प्रोवाइडर की लिस्ट आ जाएगी। आप जिस कंपनी का नेटवर्क उपयोग करते है, आप उसे चुन सकते है, इसके बाद आप अपने फ़ोन के होम पेज पर आये और अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करें। ऐसा करने से आपके फ़ोन में नेट स्लो की समस्यां ठीक हो जाएगी।
4. Cache & Cookies क्लियर करें
अगर आप अपने फ़ोन में ब्राउज़र का उपयोग कर रहे है, और आपको लग रहा है, की आपके फ़ोन में नेट स्लो है, वेबसाइट का पेज खुलने में समय लग रहा है। तो आप इसे ठीक करने के लिए अपने फ़ोन ब्राउज़र के Cache & Cookies को क्लियर करें। आपको सिर्फ Cache & Cookies को ही क्लियर करना है, अगर आपके फ़ोन में कुछ वेबसाइट के पासवर्ड सेव तो आपको उन्हें क्लियर नहीं करना है।
5. Access Point Name (APN) सेटिंग चेक करें
कभी कभी हमारे फ़ोन नेट स्लो होने का कारण Access Point Name (APN) सेटिंग भी होती है। आप इसे मैन्युअल रूप से भी सेट कर सकते है। इसके लिए आप चाहे तो अपनी सिम कम्पनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके कस्टमर केयर से भी Access Point Name (APN) कैसे सेट करें, इसके बारे में पूछ सकते है।
6. Mobile Network चेक करें
अगर आपके फ़ोन में नेट स्लो है, या फिर नेट बिलकुल भी नहीं चल रहा है। तो ऐसे में आपको अपने फ़ोन के मोबाइल के नेटवर्क को भी जरूर चेक कर लेना चाहिए। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है, वहां पर आपको एक Network Setting का ऑप्शन मिलेगा, इसके बाद आपको Preferred Network Type पर क्लिक करना है, और यहाँ पर आपको 4G सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपके फ़ोन का नेट सही चलने लगेगा, और इसकी स्पीड भी बढ़ जाएगी।
7. Background App को बंद करें
कभी कभी नेट स्लो चलने का एक बड़ा कारण बैकग्राउंड में चल रही एप्लीकेशन भी होती है। जब हम अपने फ़ोन में किसी भी App को खोलते है, तो उसे बंद करना भूल जाते है, और उसे मिनीमाइज कर देते है। लेकिन वह फ़ोन के बैकग्राउंड में On रहती है। इस तरह से यह एप्लीकेशन आपके फ़ोन का डाटा कंज्यूम करती रहती है। जिसकी वजह से आपके फ़ोन में नेट की स्पीड कम आती है।
8. App Auto Update बंद करें
कई बार हमारे फ़ोन का इंटरनेट इस वजह से भी स्लो हो जाता है, क्योकिं हमारे फ़ोन के बैकग्राउंड में सभी App अपने आप अपडेट होने लगती है। जिसकी वजह से सारा डाटा हमारा App को अपडेट होने में लगने लगता है। और जब भी हम YouTube या अन्य किसी भी प्लेटफार्म पर कुछ देखते है, तो हमें इंटरनेट स्लो लगता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी App के Auto Update को बंद करना है।
इसके लिए आपको सबसे पहले Google Play Store में जाना है। इसके बाद आपको प्रोफाइल पर क्लिक करके Setting में जाना है। यहाँ पर आपको Auto-Update Apps का ऑप्शन मिलेगा, आपको यहाँ पर क्लिक करना है, और Don’t Auto-Update Apps सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपकी कोई भी एप्प अपने आप अपडेट नहीं होगी।
9. अपने एरिया का नेटवर्क चेक करें
कई बार स्लो नेट का सबसे मुख्य कारण आपके एरिया में सही नेटवर्क का ना होना भी हो सकता है। अगर आपके आस पास आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली सिम कम्पनी का टावर नहीं है, तो आपको अपने सिम को उस कम्पनी में पोर्ट करा लेना चाहिए, जिस कम्पनी के सिम के नेटवर्क आपके क्षेत्र में सबसे अच्छे आते है।
Note : यह लेख नेट स्लो चल रहा है तो क्या करें? इसके बारे में था। जिसमे आपको नेट की स्पीड बढ़ाने के कुछ तरीके के बारे में बताया गया है। जिन लोगो का यह सवाल था, नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं? मुझे उम्मीद है, की इस लेख को पढ़कर उन्हें इस सवाल का जबाब भी मिल गया होगा। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।