मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें?

0
Mere Phone Mein Kya Kharabi Hai

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है? (Mere Mobile Mein Kya Kharabi Hai) यह एक ऐसा सवाल है, जो की ज्यादातर लोगो द्वारा इंटरनेट पर सर्च किया जाता है। क्योकिं आज के समय में लगभग सभी लोगो के पास फ़ोन है, यहाँ तक की आज के समय में बच्चो के पास भी एंड्राइड या स्मार्टफोन है। जिसके पास भी फ़ोन होता है, एक ना एक दिन उसके फ़ोन में कुछ ना कुछ तो खराबी हो ही जाती है।

जिसके बाद लोग अपने फ़ोन की कमी को ढूंढ़ने के लिए गूगल पर सर्च करते है, मेरे मोबाइल में क्या खराबी है बताएं। आज हम इस लेख में आपको यही बताने वाले है, “मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें” आप अपने मोबाइल में हुई किसी भी खराबी को आसानी से पता लगा सकते है। इसके लिए Play Store पर बहुत सारी ऐसी Apps मौजूद है।

जो की आपके फ़ोन की कमी बताती है। अगर आप एक नया या पुराना फ़ोन खरीदते है, तो आपको यह नहीं पता होता है की उस मोबाइल में क्या खराबी है। हालाकिं नये मोबाइल में किसी तरह की कोई खराबी नहीं होती है, क्योकिं वह कंपनी से पूरी तरह से टेस्ट होकर आते है। लेकिन जब आप किसी का पुराना फ़ोन खरीदते है, तो उसे आपको एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए।

जिससे की आपको उस मोबाइल में मौजूद सभी खराबियां पता चल जाएँ। यहाँ पर जिन एप्लीकेशन के बारे में हम बात करें वाले है, वह आपके फ़ोन की सभी खराबियों के बारे में बता देगी। अगर आपके फ़ोन का कैमरा ख़राब है, या फिर टच स्क्रीन काम नहीं कर रही है, स्पीकर खराब है, या और भी कोई कमी है।

यहाँ पर बताई गयी एप्लीकेशन के स्टेप को आपको फॉलो करना है, और आपको बहुत ही आसानी के साथ पता चल जाएगा, “मेरे मोबाइल में क्या खराबी है” कई बार ऐसा भी होता है, की हमारा फ़ोन बहुत पुराना हो जाता है, और वह ज्यादा देर उपयोग करने की वजह से गरम भी होने लगता है। गरम होने के साथ साथ जब हम उसमे कोई गेम खेलते है, तो वह भी हैंग होकर चलता है।

यह सभी चीजे उस समय पर होती है, जब हमारे फ़ोन में कुछ खराबी हो जाती है। जैसे की मोबाइल में इंटरनेट ठीक से ना चलना, या फिर किसी सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर में कोई कमी होने की वजह से भी हमारे फ़ोन में समस्यां आने लगती है। यहाँ पर हम फ़ोन में क्या खराबी है, इसकी एप्लीकेशन के बारे में जानने से पहले हम मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? इसके बारे में कुछ बेसिक जानकारियों को जानेगे।

इसके बाद हम हम उन सभी Apps के बारे में जानेगे, जिनकी ममद से आप ऑनलाइन पता लगा सकते है, मेरे मोबाइल में क्या खराबी है?

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है? Apps की मदद से पता करें

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है? आप यह खुद से भी जान सकते है, आपको किसी के पास भी अपना फ़ोन लेकर जाने की जरुरत नहीं है। प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है, जो की आपको आपके फ़ोन की खराबी के बारे में बता देते है। यहाँ पर हम कुछ सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन के बारे में जानेगे, जो आपके फ़ोन की खराबी के बारे में बहुत आसानी से बता सकती है। आइये जानते है, सभी Apps के बारे में –

1.  Test Your Android App

Test Your Android App

Test Your Android App का उपयोग मोबाइल की खराबी को जांचने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है। इसलिए इस। App के बारे में हम सबसे पहले जानेगे। इस आप को आप बहुत ही आसानी के साथ गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। आइये जानते है, इस App की ममद से आप अपने फ़ोन में क्या क्या चेक कर सकते है –

  • जैसे ही आप इस App को खोलते है, आपके सामने एक डैशबोर्ड आ जाता है, जिसमे आपको सबसे पहला ऑप्शन System Monitor का मिलता है। जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन का पूरा सिस्टम मॉनिटर कर सकते है, और आपको अपने फ़ोन के पुरे सिस्टम के बारे में पता चल जाता है।
  • इसके बाद आपको WiFi का ऑप्शन मिलता है, जिस पर क्लिक करने के बाद आप अपने फ़ोन की WiFi को चेक कर सकते है।
  • इस आप में आप अपनी Bluetooth को भी चेक कर सकते है।
  • इस App में आप CPU/Memory, Hardware, Android Version को भी चेक कर सकते है।
  • इसके अलावा यहाँ पर आपको और भी बहुत सी Device Information को चेक कर सकते है।
  • इस App में आपको Hardware Testing का भी Option मिलता है। जिसमे आप Monitor Color, touch Screen, Multi Touch, Camera, Fingerprint, Flashlight, Speaker And Vibrate, Microphone, NFC, Location को चेक कर सकते है।
  • अगर आपके फ़ोन में किसी भी तरह की कोई Hardware या Software में कोई प्रॉब्लम आती है, तो आप Test Your Android App की मदद से चेक कर सकते है।

Test Your Android App

  • 10L+ Downloads
  • 3.6 Star Rating
  • App Category: Tools
  • Official Developer: Hibernate
  • Reviews 10T
  • App Size 4.4 MB

2. Phone Check and Test

Phone Check and Test

Phone Check and Test भी एक एंड्राइड एप्लीकेशन है, जिसे आप Google Play Store से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इस App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद आप इसे यूज़ कर सकते है। इस App में आपको बहुत सारे Option दिखाई देंगे, जिनकी ममद से आपके फ़ोन में क्या खराबी है, आप आसानी से पता लगा सकते है। आइये जानते है, इस एप्लीकेशन के कुछ Features के बारे में –

  • जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में ओपन करते है, आपको Overview, Monitor, Guided Test, And Report की मेनू नजर आती है।
  • अगर आप अपने फ़ोन को Test करना चाहते है, तो आपको इसकी Setting में जाकर अपने फ़ोन को चेक करना होगा, वहां पर आपको मोबाइल के सभी Hardware और Software की लिस्ट दिखाई दे जायेगी।
  • जब आप अपने फ़ोन को इस App की ममद से टेस्ट करते है, तो आपको सबसे पहले Device Information के अंदर Operating System, Memory, Internal Storage, Camera, Processor आदि चीजों की पूरी जानकारी मिल जाएगी। अगर इनमे से कोई भी चीज ख़राब है, तो उसके आगे लाल रंग से लिखा हुआ आ जायेगा।
  • अगर आप इस App से अपने फ़ोन की बैटरी चेक करना चाहते है, तो आपको अपने फ़ोन में Charging Socket लगाकर अपने फ़ोन को चेक करना चाहिए। अगर आप बिना Charging Socket लगाए हुए अपने फ़ोन की खराबियों को चेक करेंगे, तो यहाँ पर आपको Charging Socket के बारे में नहीं पता चल पायेगा।
  • जब आप अगले पेज पर जाएंगे, तो यहाँ पर आपको Network Check का ऑप्शन नजर आएगा। यहाँ पर आपको आपके फ़ोन के SIM Network, Data Network, WiFi Network और Audio Network सहित सभी नेटवर्क की जानकारी आपको यहाँ पर मिल जायेगी।
  • इस App में आपको आपके फ़ोन की सभी Audio Test की जानकारी भी मिल जायेगी। अगर आपके फ़ोन का कोई भी स्पीकर या MIC ख़राब होगा तो आपको पता चल जाएगा।

Phone Check and Test App

  • 10L+ Downloads
  • 4.5 Star Rating
  • App Category: Tools
  • Official Developer: InPocket Software
  • Reviews 25.4T
  • App Size 7.6 MB

3. Phone Doctor Plus

Phone Doctor Plus

Phone Doctor Plus भी एक शानदार App है, जिसकी मदद से आप आसानी से जान सकते है मेरे मोबाइल में क्या खराबी है? यह एप्लीकेशन अब तक 1 मिलियन से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड कर लिया गया है। इस आप को आप अपने फ़ोन के प्ले स्टोर पर जाकर Phone Doctor Plus लिखकर सर्च करें, इसके बाद आपके सामने यह App आ जाएगी। आप इसे अपने फ़ोन में Install कर सकते है। आइये जानते है, इस एप्लीकेशन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स –

  • यह आप आपके फ़ोन में आयी हुई 40 से ज्यादा खराबियों के बारे में पता लगा सकती है। अगर आपके फ़ोन में कुछ ऐसी खराबी आ गयी है, जिसे आप समझ नहीं पा रहे है, तो आप Phone Doctor Plus की मदद से आसानी से पता लगा सकते है।
  • इसके अंदर बहुत सारे सिस्टम डायग्नोस्टिक्स का उपयोग किया गया है, जो आपके फ़ोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को स्कैन करके उसमे आयी कमी को आपको बता देगा।
  • इस एप्लीकेशन में आपको आपके फ़ोन की बैटरी हेल्थ का ऑप्शन भी मिलता है, जो की आपको दूसरी एप्लीकेशन में देखने के लिए नहीं मिलता है।

Phone Doctor Plus App

  • 10L+ Downloads
  • 4.2 Star Rating
  • App Category: Tools
  • Official Developer: iDea Mobile Tech Inc.
  • Reviews 46T
  • App Size 13 MB

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है?

जब हमारे फ़ोन में कोई खराबी आती है, तो इसके मुख्य दो कारण होते है, पहला सॉफ्टवेयर और दूसरा हार्डवेयर। इसके अलावा जब हमारा फ़ोन ख़राब होने लगता है, तो फ़ोन से हमें कई तरह के संकेत मिलते है। जिसकी वजह से हमें एहसास होता है, की फ़ोन में अब कोई खराबी आ गयी है। आइये जानते है, किस वजह से सॉफ्टवेयर में समस्यां आती है, और किस वजह से हार्डवेयर में समस्यां आती है।

1. एप्लीकेशन का अपने आप बंद हो जाना

कई बार जब हम किसी भी App को खोलते है, तो वह एप्लीकेशन अपने आप खुलने के बाद बंद हो जाती है। अगर आपके फ़ोन में भी इस तरह की समस्यां आ रही है, तो आपको अपने फ़ोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की आवश्यकता है। कई बार जब हमारी App अपने आप बंद होने लगती है, उस समय पर उस App को प्ले स्टोर में जाकर फिर से अपडेट कर लेना चाहिए, इससे आपकी App सही तरीके से काम करने लगेगी।

2. मोबाइल में इंटरनेट ना चलना

बहुत बार हमारे फ़ोन में या तो इंटरनेट चलता ही नहीं है, या फिर चलता है, तो इंटरनेट की स्पीड बहुत कम आती है। जिसकी वजह से हमारे फ़ोन में कोई भी चीज ऑनलाइन नहीं चल पाती है। मोबाइल की इस खराबी को ठीक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में कुछ देर के लिए एरोप्लेन मोड को एक्टिवेट कर देना चाहिए, और इसके बाद उसे ऑफ करके फिर से मोबाइल में इंटरनेट का उपयोग करके देखे। इस तरह से करने से आपके फ़ोन में इंटरनेट चलने लगेगा। अगर इसके बाद भी इंटरनेट नहीं चलता है, तो आपको अपने फ़ोन को एक बार रीस्टार्ट करना चाहिए।

3. अचानक मोबाइल का हैंग हो जाना

हम अपने फ़ोन में कुछ जरुरी काम कर रहे होते है, और ऐसे में हमारा फ़ोन चलते चलते हैंग हो जाता है। अगर आपके फ़ोन में भी इस तरह की कोई खराबी है, तो उसे आप आसानी के साथ ठीक कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करना है। अगर आपका फ़ोन हैंग चल रहा है, तो आपको सबसे पहले अपने फ़ोन की मेमोरी को देखना चाहिए, अगर मेमोरी पूरी तरह से भरी हुई है, तो आपको अपने फ़ोन की मेमोरी को खाली करना चाहिए।

अगर आपके फ़ोन की मेमोरी खाली है, उसके बाद भी आपका फ़ोन हैंग हो रहा है, तो आपको अपने फ़ोन को स्विच ऑफ करके उसमे से सिम को निकलकर दुबारा डालना चाहिए, और फ़ोन को 2 मिनट बाद फिर से ऑन कर लेना चाहिए। इसके बाद आपका फ़ोन हैंग नहीं होगा।

4. मोबाइल में वायरस आ जाना

कई बार हमारे फ़ोन में बहार से डाउनलोड की गयी आप्लिकेशन की वजह से वायरस आ जाता है। जिसकी वजह से हमारे फ़ोन में कई तरह की खराबी आने लगती है। अगर आपने भी कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को बहार से डाउनलोड किया है, और आपके फ़ोन में वायरस आ गया है, तो उसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारी एंटीवायरस एप्लीकेशन मिल जायेगी। जिसमे से Norton360 Antivirus & Security App एक सबसे अच्छी एप्लीकेशन है। आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने फ़ोन को क्लीन कर सकते है।

5. मोबाइल में नेटवर्क चले जाना

कभी कभी हम नेटवर्क में होने है, लेकिन उसके बाद भी हमारे फ़ोन में नेटवर्क नहीं आते है। यह मोबाइल की एक ऐसी खराबी है, जो ज्यादातर सभी लोगो के साथ होती है। जब तक आपके फ़ोन में नेटवर्क नहीं आएंगे, तब तक आप अपने किसी भी दोस्त को या रिश्तेदार को कॉल भी नहीं कर पाएंगे। अगर आपके फ़ोन में भी नेटवर्क चले जाते है, तो आपको यहाँ पर बताएं गए कुछ स्टेप को जरूर फॉलो करना चाहिए, इसके बाद आपके फ़ोन में नेटवर्क आ जाएंगे।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में नेटवर्क लाने के लिए नेटवर्क सेटिंग को ढूंढ़कर उसे अपने उस सिम पर करना होगा, जिस सिम से आप बात करना चाहते है, अगर यह पहले से ही ठीक है, तो आपको एक बार मोबाइल नेटवर्क ऑन करके ऑफ कर देना है।
  • अगर इसके बाद भी आपके फ़ोन में नेटवर्क नहीं आ रहे है, तो आपको अपने फ़ोन से सिम निकलकर उसे फिर से डालना चाहिए। ऐसा करने से अगर आपके सिम की कोई सीटिंग ख़राब हो गयी है, तो वह सिम निकलने के बाद फिर से डिफ़ॉल्ट हो जायेगी, और सभी सेटिंग अपने आप ठीक हो जायेगी।
  • अगर फिर भी आपके फ़ोन में नेटवर्क नहीं आते है, तो आपको एक ऐसे क्षेत्र में जाना चाहिए, जहाँ पर नेटवर्क अच्छे आते हों।

6. मोबाइल के स्पीकर में पानी चले जाना

कई बार हमारा फ़ोन पानी में गिर जाता है। जब हमारा फ़ोन पानी में गिर जाता है, तो इसका सबसे बड़ा नुक्सान हमारे फ़ोन के स्पीकर को होता है। फ़ोन के स्पीकर से पानी निकलने के लिए आपको बस कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करना है। आइये जानते है,

  • सबसे पहले गूगल पर जाना है, और लिखना है, “Fix My Speaker” इसके बाद आपके सामने जो भी पहली वेबसाइट है, उस पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको सबसे पहले वेबसाइट fixmyspeakers.com मिलेगी। यहाँ पर जाने के बाद आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर पानी की कुछ बूंदें बनी हुई नजर आएँगी।
  • आपको इन पानी की बूंदों पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके फ़ोन में एक साउंड चलेगा, इस साउंड को आप 5 से 6 बार प्ले करें।
  • ऐसा करने से आपके फ़ोन के स्पीकर का सारा पानी निकल जाएगा। और आपके फ़ोन का स्पीकर फिर से अच्छी तरह काम करने लगेगा।
  • इस वेबसाइट का उपयोग आप लैपटॉप के स्पीकर को फिक्स करने के लिए भी कर सकते है।

7. मोबाइल गरम हो जाना

जब हम मोबाइल का उपयोग करते है, तो ज्यादातर देर उसमे कुछ भी देखने से फ़ोन गरम होने लगता है। मोबाइल गरम होने के बहुत से कारण हो सकते है। अगर आपका फ़ोन भी बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है, तो आप निचे दिए गए कुछ तरीको को अपनाकर अपने फ़ोन को गरम होने से बचा सकते है –

  • अगर आपका फ़ोन गेम खेलते समय ज्यादा गर्म होता है, तो इसका मतलब है, की आपके फ़ोन में उस गेम के अनुसार RAM नहीं है, तो ऐसे में आपको उस फ़ोन को पंखे में या ठंडी जगह में रखना चाहिए।
  • कई बार हमारा फ़ोन चार्जिंग के समय बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है। इसका मुख्य कारण है, की आपका चार्जर आपके फ़ोन के अनुसार कम वाट का है, आपको अपने फ़ोन के लिए ज्यादा वाट का फ़ास्ट चार्जर लेना चाहिए।
  • अपने फ़ोन में कम से कम Apps को Install रखे, अगर हमारे फ़ोन में ज्यादा Apps होती है। इसकी वजह से फ़ोन प्रोसेसिंग में ज्यादा समय लेता है, जिसकी वजह से गरम होने लगता है।

8. फिंगर प्रिंट से स्क्रीन लॉक नहीं खुलना

कई बार हमारे साथ ऐसा होता है, की हमारे फ़ोन का फिंगर प्रिंट से लॉक नहीं खुलता है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है, की आपके फिंगर से लॉक नहीं खुल रहा है, तो आप निचे दी गयी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को पढ़कर इस समस्यां को ठीक कर सकते है –

  • बहुत बार हमारी उँगलियाँ गीली होती है, जिसकी वजह से हमारे फ़ोन का फिंगर लॉक नहीं खुलता है। अपने हाथो को अच्छी तरह से पोंछ कर फिंगर प्रिंट को खोलने का प्रयास करे, खुल जाएगा।
  • हमेशा अपने फ़ोन में अपनी एक से ज्यादा उँगलियों के फिंगर प्रिंट को ऐड करके रखे।
  • फिंगर प्रिंट सेंसर को साफ़ करें, क्योकिं कई बार सेंसर पर धूल जम जाती है।
  • अगर इन सभी प्रयासों के बाद भी आपका फिंगर प्रिंट नहीं काम कर रहा है, तो आप एक बार अपने फ़ोन को स्विच ऑफ करके स्विच ऑन कर लें। इसके बाद आपका फिंगर प्रिंट सेंसर काम करने लगेगा।

9. मोबाइल में Call Ended Problem आना

ज्यादातर लोगो को यह समस्यां आती है, जब भी वह किसी को कॉल करते है, तो उनके सामने इस तरह का एक एरर आता है, “Call Ended” अगर आपके साथ भी इस तरह की प्रॉब्लम हो रही है, तो आप इस प्रॉब्लम को बहुत ही आसानी से ठीक कर सकते है, आइये जानते है –

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की SIM Card and Network Settings में जाना है। इसके बाद आपको यहाँ पर Volte Enabled की एक सेटिंग दिखाई देगी।
  • आपको Volte Enabled सेटिंग को Enable कर देना है। इसके बाद आपकी यह समस्यां ठीक हो जायेगी। अगर इसके बाद भी आपके फ़ोन में कोई समस्यां आती है, तो आप एक सेटिंग को और Enable कर सकते है।
  • आपको अपने फ़ोन में Volte Enabled करने के बाद 4G LTE को भी इनेबल करना है। इन दोनों सेटिंग को Enable करने के बाद आपके फ़ोन से Call लगना शुरू हो जाएगा।

10. मोबाइल का कैमरा काम ना करना

बहुत बार हमारे फ़ोन का कैमरा काम नहीं करता है। या तो कैमरा ओपन ही नहीं होता है, अगर ओपन होता है, तो अपने आप बंद हो जाता है। अगर आपके फ़ोन के कैमरा या फिर किसी भी Apps में इस तरह की कोई समस्यां आ रही है, तो आप इस परेशानी को बहुत ही आसानी से ठीक कर सकते है। आइये जानते है –

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है। इसके बाद आपको यहाँ पर Apps & Notification को ढूंढ़ना है। हो सकता है, आपके फ़ोन में यह सेटिंग किसी और नाम से हो।
  • इसके बाद आपके सामने आपके फ़ोन की सभी Apps आ जाएगी। यहाँ पर आपको अपने फ़ोन के Camera को ढूंढ़ना है।
  • इसके बाद आपको Storage पर क्लिक करके Clear Cache पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके फ़ोन का कैमरा चलने लगेगा।
  • अगर इसके बाद भी कैमरा में कोई समस्यां आती है, तो आप Clear Storage पर भी क्लिक कर दें, इससे आपके कैमरा की स्टोरेज भी क्लियर हो जायेगी।
  • यह स्टेप आप किसी भी Apps के लिए Use कर सकते है। यह सभी Application को ठीक कर देते है।

11. कॉल किसी दूसरे नंबर पर जाना

कई बार जब हम कोई फ़ोन मिलता है, तो हमारा फ़ोन किसी और नंबर पर लग जाता है। लेकिन हमने नंबर सही डायल किया होता है। ऐसा जब होता है, जब हमारा नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग लगी होती है। इस समस्यां को ठीक करने के लिए आपको Call Forwarding Deactivate Code को डायल करना होता है।

यह सभी कंपनी के सिम का अलग होता है। आप जिस कम्पनी का सिम उपयोग कर रहे है, उसी कम्पनी के Call Forwarding Deactivate Code को इंटरनेट पर सर्च करके ढूंढ सकते है, या फिर customer care को कॉल करके भी पूछ सकते है। इसके बाद आपके नंबर से Call Forwarding Deactivate हो जाती है, और आपके नंबर सही जगह पर लगने लगते है।

12. फ़ोन की बैटरी कम चल रही है

कई बार ऐसा होता है, की हमारे फ़ोन की बैटरी बहुत कम चलती है। हमें लगता है, की हमारे फ़ोन की बैटरी ख़राब हो गयी है। लेकिन आपको अपने फ़ोन की बैटरी को बदलने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। आइये जानते है, फ़ोन की बैटरी बदलने से पहले हमें अपने फ़ोन में चीजों का ध्यान रखें चाहिए, जिससे की हामरे फ़ोन की बैटरी ज्यादा चलने लगेगी।

  • अगर आपने अपने फ़ोन में कोई भी लाइव वॉलपेपर लगया हुआ है, तो उसको हटा दें।
  • अपने फ़ोन के कीबोर्ड का वाइब्रेशन बंद करके रखना चाहिए।
  • अपने फ़ोन का GPS बंद रखना चाहिए, क्योकिं हमारे फ़ोन का जीपीएस जब खुला होता है, उस समय फ़ोन की बैटरी बहुत जल्दी ख़त्म होती है।
  • अगर आप फ़ोन को Use नहीं कर रहे है, तो बैकग्राउंड की सभी Apps को बंद करने के बाद ही फ़ोन का लॉक लगाए।
  • अपने फ़ोन की ब्राइटनेस को हमेशा नार्मल रखे, जरुरत पड़ने पर ही ब्राइटनेस को बढ़ाएं।
  • हमेशा फ़ास्ट चार्जिंग वाले चार्जर से अपने फ़ोन को चार्ज करें।
  • अगर आप यह सभी चीजे करते है, तो आपके फ़ोन की बैटरी ज्यादा चलेगी। अगर फिर भी आपके फ़ोन की बैटरी नहीं चल रही है, तो आपको अपने फ़ोन की बैटरी को बदल लेना चाहिए। आपको अपने फ़ोन की ओरिजिनल बैटरी डलवानी चाहिए।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Note – यह लेख “मेरे फ़ोन में क्या खराबी है?” इसके बारे में था। जिसमे आपको आपके फ़ोन में क्या खराबी है, इसे ठीक करने और देखने के तरीके बताये गए है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here