LLB क्या है और कैसे करें | LLB Course Details in Hindi

0
LLB Course Details in Hindi

 LLB Course Details in Hindi : जो छात्र अभी 10th और 12th में है, और वह एलएलबी करने के बारे में सोच रहे है, तो उन्हें LLB क्या है (What is LLB in Hindi) इसके बारे में जरूर जानें चाहिए। इस लेख में हम LLB से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जाएंगे। जैसे की LLB क्या होता है? और एलएलबी की पूरी जानकारी (LLB Full Details in Hindi) आपको इस लेख में मिलने वाली है। मुझे पूरी उम्मीद है, की अगर आप यह लेख पूरा पढ़ लेते है, तो आपको इसके बाद एलएलबी की पूरी जानकारी (LLB Full Details in Hindi) पढ़ने के लिए किसी और लेख को Google में नहीं ढूंढ़ना पड़ेगा।

आज की तारीख में हर एक युवा का सपना होता है, कि जीवन में वह एक अच्छे करियर का चयन करें और अपने भविष्य को संवार सके। जिसके लिए युवा आईपीएस डॉक्टर पायलट बनने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। ऐसे में अगर आपका भी सपना है कि आप वकील बने तो इसके लिए आपको LIB का कोर्स करना होगा, तभी जाकर आप एक वकील बन पाएंगे अब आपके मन मे सवाल आएगा कि एलएलबी का कोर्स करने की योग्यता क्या होगी।

एलएलबी में एडमिशन कैसे लें और कौन से एग्जाम आपको देने होंगे, एलएलबी की फीस क्या होगी भारत में कौन-कौन से शैक्षणिक संस्थान है, जहां पर आप एलएलबी का कोर्स कर सकते है। अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है हम आप से अनुरोध करेंगे, की इस लेख को पूरा पढ़ें, आइये सब पहले जानते है, LLB क्या है –

Table of Contents

LLB क्या है (What is LLB in Hindi)

एलएलबी का पूरा नाम फॉर्म Bachelor of Laws होता है। कोर्स की अवधि 3 साल की होती है। संविधान और कानून की जितनी भी प्रक्रिया आए हैं, उसके बारे में विस्तार पूर्वक आपको यहां पर पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा  छात्रों को कॉर्पोरेट, लेजिस्लेटिव, बिज़नेस और विभिन्न प्रकार के कानून के बारे में आपको बताया जाएगा ताकि आप कानून के बारिक चीजों को सीख पाए।

LLB का फुल फॉर्म क्या होता है (Full Form of LLB in Hindi)

LLB का फुल फॉर्म “Legum Baccalaureus” है, यह शब्द लैटिन भाषा से लिया गया है। लैटिन भाषा के इस शब्द का हिंदी अर्थ ““कानून या विधि विषय में स्नातक” है। LLB का English नाम “Bachelor of Law” है, जिसका हिंदी अर्थ “कानून में स्नातक” होता है। इसके अलावा India में LLB को “Bachelor of Legislative Law” के नाम से भी जाना जाता है, इसका हिंदी अर्थ “विधायी कानून के स्नातक” होता है। साथ ही LLB का एक फुल फॉर्म और होता है, जिसे “Bachelor of Liberal Law” कहते है, इसका हिंदी अर्थ “उदार कानूनों का स्नातक” है।

BA Ke Baad LLB Kaise Kare

बैचलर डिग्री के बाद एलएलबी करने के लिए SC, ST छात्रों को 45% से अधिक और OBC छात्रों को 55%-60% से बैचलर पास करनी होती है। वहीं जनरल केटेगरी को फर्स्ट क्लास या उससे अधिक अंक लाने होंगे इसके विपरीत अगर आप विदेशों में एलएलबी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको कम से कम 60% या उससे अधिक नंबर आपके पास होने चाहिए, तभी जाकर आप विदेशों के कानून संस्थानों में एडमिशन ले पाएंगे।

इसके अलावा वहां पर एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम  IELTS, TOEFL, या PTE देने पड़ेंगे उस में प्राप्त अंकों के आधार पर ही आपका एडमिशन विदेशी संस्थानों में हो पाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात आपकी उम्र 30 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

LIB के लिए कौन-कौन से  एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं

  • CLAT
  • AILET
  • DU Entrance
  • AIBE
  • LNAT
  • ILSAT
  • LSAT
  • ILI CAT

LLB Specialisation Course

एलएलबी का क्षेत्र व्यापक है और आप निम्नलिखित प्रकार के कानून से जुड़े हुए स्पेशलाइजेशन क्षेत्रों में एलएलबी की डिग्री को हासिल कर सकते हैं उन सब का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जाने

  • कॉरपोरेट लॉ
  • प्रॉपर्टी लॉ
  • इन्कम टैक्स लॉ
  • इंटरनेशनल लॉ
  • फैमिली लॉ
  • लेबर लॉ
  • प्रेस लॉ
  • एक्साइज लॉ
  • कॉन्स्टीटयूशनल लॉ
  • एडमिनिस्ट्रेशन लॉ
  • सेल ऑफ गुड्स लॉ
  • ट्रेड मार्क
  • कॉपीराइट
  • पेटेंट लॉ
  • बिज़नेस लॉ
  • यूरोपियन लॉ
  • क्रिमिनल लॉ
  • लीगल स्टडीज
  • सिविल और प्राइवेट लॉ
  • पब्लिक लॉ

LLB कोर्स का सिलेबस (LLB Course Syllabus) 

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि एलएलबी 3 साल का कोर्स होता है और इसमें कुल मिलाकर 6 सेमेस्टर होते हैं ऐसे में आपके मन में सवाल जरूर आ रहा होगा कि जल्दी कोर्स का सिलेबस क्या होता है तो मैं उन सब का विवरण आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है –

1. प्रथम सेमेस्टर का सिलेबस (LLB 1st Year Syllabus in Hindi)

  • श्रम कानून
  • परिवार कानून -१
  • अपराध
  • अनुबंध का नियम -१
  • वैकल्पिक कागजात (कोई भी)
  • विश्वास
  • महिला और कानून
  • अपराध
  • अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र कानून

2. दूसरा सेमेस्टर का सिलेबस (LLB 2nd Year Syllabus in Hindi)

  • परिवार कानून -२
  • टॉर्च एंड कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट का कानून
  • संवैधानिक कानून
  • व्यावसायिक नैतिकता
  • एल.एल.बी तृतीय सेमेस्टर

3. तीसरा सेमेस्टर का सिलेबस (LLB 3rd Year Syllabus in Hindi)

  • साक्ष्य का कानून
  • मध्यस्थता, सुलह और वैकल्पिक
  • मानवाधिकार अंतरराष्ट्रीय कानून
  • पर्यावरण कानून

4. चौथा सेमेस्टर का सिलेबस (LLB 4th Year Syllabus in Hindi)

  • संपत्ति से जुड़े हुए कानून
  • संपत्ति कानून का हस्तांतरण
  • विधिशास्त्र
  • व्यवहारिक प्रशिक्षण -कानूनी सहायता
  • अनुबंध -२ का नियम
  • वैकल्पिक कागजात कोई भी
  • तुलनात्मक कानून
  • बीमा का कानून
  • कानूनों का टकराव
  • बौद्धिक संपदा कानून

5. पांचवा सेमेस्टर का सिलेबस (LLB 5th Year Syllabus in Hindi)

  • नागरिक प्रक्रिया संहिता सीपीसी
  • विधियों की व्याख्या
  • कानूनी लेखन
  • सीलिंग और अन्य स्थानीय कानूनों सहित भूमि कानून
  • प्रशासनिक कानून

6. छठवां सेमेस्टर का सिलेबस (LLB 6th Year Syllabus in Hindi)

  • आपराधिक प्रक्रिया संहिता
  • कंपनी लॉ
  • प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मूट कोर्ट
  • व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रारूपण
  • वैकल्पिक कागजात (कोई भी)
  • निवेश और प्रतिभूति कानून
  • कराधान का कानून
  • सहकारी कानून
  • बैंकिंग संबंधित कानून और उनके धाराएं

12वीं के बाद LLB करने की योग्यता

अगर आप एलएलबी करना चाहते हैं तो 12वीं कक्षा में 45% मार्क्स होने आवश्यक है और  कोर्स की अवधि 5 साल की होती है I आज में एलएलबी करने की कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की है

LLB के प्रकार क्या है (Types of Llb Courses) 

Llb तीन प्रकार की होती है जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जाने-

  • BBA LLB 5 वर्ष
  • BA LLB 5 वर्ष
  • BSc LLB 5 वर्ष

LlB कोर्स कैसे करें

एलएलबी का कोर्स अगर आप करना चाहते हैं तो उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में हम आपको नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे आइए जाने –

12वीं पास करें

एलएलबी कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं की कक्षा 40% अंकों के साथ बात करनी होगी इसके बाद आप अपना दाखिला एलएलबी के कोर्स में कराएंगे एलएलबी कोर्स की अवधि कुल मिलाकर 5 साल की होती है इसके अलावा एप्लीकेशन के बाद भी एलएलबी का कोर्स कर सकते हैं कोर्स की अवधि 3 साल की होगी

सबसे बड़ी बात है कि एलएलबी का कोर्स किसी भी Steam का छात्र कर सकता है लेकिन 8 वर्ग के छात्रों के लिए एलएलबी का कोर्स करना काफी आसान होता है

एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें

LLB कोर्स में प्रवेश पाने के लिए आपको CLAT एंट्रेंस एग्जाम देना होती इस एग्जाम को देने के लिए आपके पास 12वीं की डिग्री होना आवश्यक है जब आप इस एंट्रेंस एग्जाम को पास कर जाएंगे तभी आपका दाखिला एलएलबी के कोर्स में हो पाएगा हालांकि कुछ कॉलेज और संस्थान ऐसे भी हैं जो एंट्रेंस एग्जाम के आपको अपने कॉलेज में एडमिशन देंगे लेकिन उसकी Fees बहुत ज्यादा होगी जो हर छात्र के लिए दे पाना संभव नहीं है

कोर्स पूरा करें और डिग्री लें

यह तो आप जान ही गए होंगे कि एलएलबी कोर्स 12th के के बात करते हैं तो उसके समय अवधि 5 साल की होती है और अगर आप बिजासन के बात करते हैं तो उसकी समय अवधि 3 साल की होती है कोर्स के दौरान आपको कानून से जुड़े हैं सभी प्रकार के चीजों के बारे में गहन जानकारी दी जाएगी

इंटर्नशिप पूरी करें

कानून की पढ़ाई पूरी होने के बाद को आपको इंटर्नशिप दिया जाएगा इस इंटर्नशिप में आपको कोर्ट के हर एक पहलू के बारे में सिखाया जाएगा कि कोर्ट में किस प्रकार दो वकील आपस में बहस करते हैं इसके अलावा अगर आपको एक केस कोर्ट में लड़ेंगे तो उसके लिए आप कैसे केस की तैयारी करेंगे ऐसे तमाम चीजें को यहां पर सिखाए जाएंगे

स्टेट बार कॉउन्सिल के लिए एनरोल करें

Internship पूरा होने के बाद आपको  State Bar Council में आपको नामांकन करना होगा, नामांकन करने के बाद आपको ऑल इंडिया बार एग्जाम देना होगा, और अगर आप इस एग्जाम को क्लियर कर जाते हैं तभी जाकर आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा और सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही आप कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं।

LLB कोर्स करने की फीस क्या है

अगर आप एलएलबी का कोर्स कर रहे हैं, तो आपको कितना फीस देना होगीइस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने साल का एलएलबी कोर्स कर रहे हैं। उसके अनुसार ही आपको यहां पर फीस चुकानी पड़ती है आम तौर पर अगर आप 5 साल का एलएलबी कोर्स सरकारी संस्था में में कर रहे हैं तो आपको वहां पर 100000 से लेकर ₹1500000 तक का फीस आपको देना पड़ेगा।

इसके विपरीत अगर आप प्राइवेट संस्थानों से एलएलबी का कोर्स करेंगे, तो आपको वहां पर ₹300000 से लेकर ₹600000 का फीस देना पड़ेगा। वहीं अगर आप 3 साल का एलएलबी का कोर्स करते हैं, तो आपको कुल मिलाकर है 235000 रुपए प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए देना होगा और अगर आप सरकारी संस्थानों में 3 साल का कोर्स करते हैं तो आपको ₹100000 देने होंगे।

LLB पूरा करने के बाद करियर ऑप्शन क्या है

  • Government lawyers
  • Courts & Judiciary
  • Colleges & Universities
  • Law Firms
  • MNCs
  • Telecom
  • Bank (Legal Dept)
  • Legal Consultancies
  • Business House
  • Media Houses
  • Content Writing
  • Sales Tax and Excise Departments
  • Judiciary

LLB कोर्स करने के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं

आपने एलएलबी कर लिया है तो उसके बाद आप LLM और PHD कर सकते हैं उसके बाद आप न्यायपालिका में जज बनने के लिए एग्जाम दे सकते हैं और अगर आप उस एग्जाम को पास कर जाते हैं तो आप की नियुक्ति सेशन कोर्ट में होगी ऐसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आपका प्रमोशन भी होता जाएगा आपका प्रमोशन होता जाएगा।

सैलरी कितनी मिलती है

आप जब वकील बन जाएंगे तो आप महीने में कितने कम आएंगे इस बात पर निर्भर करता है कि आप सरकारी वकील है या प्राइवेट वकील है। अगर आप सरकारी वकील है, तो सरकार की तरफ से आपको 15000 से लेकर ₹40000 की सैलरी शुरुआती दिनों में दी जाएगी, और जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ेगा आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।

हालाकिं प्राइवेट वकीलों की सैलरी सरकारी वकीलों के मुकाबले कई ज्यादा होती है। कई वकील आज की तारीख में भारत में है जिनकी अगर हम महीने की आय के बाद करें तो करोड़ों रुपए में है इसलिए हम कह सकते हैं कि अगर आप मशहूर वकील बन जाते हैं तो आप करो रुपए भी कमा सकते हैं।

LLB कोर्स करने के प्रमुख शिक्षण संस्थान

  • शनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
  • विधि के नलसर विश्वविद्यालय
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
  • पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय
  • गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
  • सिम्बायोसिस लॉ स्कूल
  • जामिया मिलिया इस्लामिया
  • राजीव गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय कानून संस्थान1

12th Ke Baad Lawyer Kaise Bane

LLB के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

क्या 12th के बाद LLB कर सकते है?

जी हाँ, आप 12th पास करने के बाद LLB की पढाई कर सकते है। 12th कक्षा के बाद LLB के कोर्स की अवधि 5 वर्ष होती है। जिसे करने के लिए आपके 12th में कम से कम 45% अंक होना अनिवार्य है। अगर आप LLB की पढाई Graduation के बाद करते है, तो यह पढाई आपके लिए 3 वर्ष की होती है।

LLB में कितने Subject होते है?

LLB Course में बहुत सी चीजों के बारे में आपको पढ़ाया जाता है। हालाकिं आपको सभी Subject के बारे में ऊपर के लिए में बता दिया गया है। लेकिन ज्यादातर छात्रों का यही सवाल बार बार होता है, की LLB में कितने सब्जेक्ट होते है। तो यहाँ पर हम LLB के कुछ मुख्य विषयों की List आपको दे रहे है। जो की इस प्रकार है-

·         Advocacy and Communication Skill Torts
·         Banking Law
·         Constitutional Law
·         Contracts
·         Corporate Law
·         Criminal Law
·         Cyber Law
·         Energy and Land Law
·         Environmental Law
·         Family Law
·         Human Rights
·         Intellectual Property Law
·         International Law
·         Labor Law and Employment Law
·         Law on Banking and Insurance
·         Legal Philosophy
·         Legal Psychology
·         Legal Writing and Research
·         Patent Attorney
·         Political Science
·         Private and Public International Law
·         Tax Law

सरकारी वकील की सैलरी कितनी है?

सरकारी वकील की सैलरी 1 से 9 साल के अनुभव के बाद लगभग ₹ 2.6 लाख रूपये होती है। वही अगर हम बिना अनुभव के सरकारी वकील की सैलरी की बात करें, तो यह 50000 से 4 लाख रूपये के बीच होती है।

प्राइवेट वकील की सैलरी कितनी होती है?

प्राइवेट वकील की सैलरी नहीं होती है, वह खुद वकील बनने के बाद अपने क्लाइंट से उनका काम करवाने के पैसे लेते है।

 

Note – यह लेख LLB क्या है इसके बारे में था। जिसमे आपको LLB से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया गया है। LLB Course कैसे होता है? LLB का फुल फॉर्म क्या है? और भी कई जानकारियों के साथ इस लेख में LLB की पूरी जानकारी (LLB Full Details in Hindi) को कवर किया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here