Airtel Xtreme Fibre क्या है? (Airtel Xtreme Fibre Kya Hai) Airtel Xtreme Fibre एयरटेल कंपनी का ही एक प्रोडक्ट है। Airtel Xtreme Fibre के अलावा एयरटेल के और भी बहुत सारे प्रोडक्ट है। जिसमे Fixed Line Telephone, Mobile Phone, Broadband, Satellite Television, Payment Bank आदि शामिल है।
लेकिन आज हम इस लेख में सिर्फ Airtel Xtreme Fibre के बारे में जानेगे। इस लेख में आपको Airtel Xtreme Fibre Installation Cost इसके प्लान और इसके क्या फायदे इससे जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी। आइये सबसे पहले जानते है, एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर क्या है (Airtel Xstream Fiber Kya Hai in Hindi) –
Airtel Xtreme Fibre क्या है (What is Airtel Xtreme Fibre)
Airtel Xtreme Fibre सबसे तेज ब्रॉडबैंड नेटवर्क में से एक है। जो की उपभोक्ताओं को बिना किसी रूकावट के शानदार फाइबर-ऑप्टिक कनेक्शन का अनुभव प्रदान करता है। यह इंटरनेट कनेक्शन 1 Gbps की स्पीड के साथ जाता है, जिसकी मदद से क्विक क्लाउड एक्सेस प्राप्त किया जा सकता है, सभी फाइल, डॉक्यूमेंट को सिर्फ कुछ ही सेकेंड के साथ डाउनलोड और अपलोड किया जा सकता है।
जिसमे जीरो डाउनटाइम होता है। आप Airtel Xtreme Fibre की ममद से बिना किसी रूकावट के वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते है। Airtel Xtreme Fibre अपनी स्पीड की वजह से आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर कनेक्शन है। जिसका उपयोग नियमित गतिविधियों, ऑनलाइन बिज़नेस, और ईमेल आदि के लिए भी किया जाता है।
एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर बिज़नेस के कार्यों के आलावा मनोरंजन के लिए भी बहुत अच्छा है, यह आपको यहाँ पर 550 से ज्यादा टीवी चेंनल देखने के लिए मिलते है और सभी पॉपुलर OTT Platform जिसमे Disney+ Hotstar, and Amazon Prime Video, ZEE5, शामिल है।
इसके अलावा यहाँ पर आप 1000 से ज्यादा फिल्मो, वेब सीरीज, और धारावाहिको तक पहुंचने के लिए प्रदान करता है। Airtel Xtreme Fibre वास्तव में ऑफिस और घरो के उपयोग के लिए बहुत ही अच्छा है। आप इसे लगवाने के बाद बिना किसी रूकावट के इंटरनेट का उपयोग कर सकते है।
Airtel Xtreme Fibre क्यों लगवाना चाहिए?
कुछ आंकड़ों के अनुसार भारत में इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगो की संख्या 700 मिलियन है। इनमे से सबसे ज्यादा यूजर ज्यादातर सोशल मीडिया का उपयोग करते है। इसके अलावा इंटरनेट का उपयोग कार्य, सुचना, एजुकेशन, और अन्य कई ऑनलाइन कार्यों के लिए भी किया जाता है। पूरी दुनिया में सभी लोग अलग अलग डिवाइस की मदद से इंटरनेट का उपयोग करते है।
इसके लिए हमें एक सुपर फास्ट स्पीड वाले इंटरनेट की आवश्यकता होती है। अगर आप एक अच्छी गति वाला इंटरनेट का लगवाना चाहते है, तो आपको Airtel Xtreme Fibre को चुनना चाहिए। आइये जानते है, की Airtel Xtreme Fibre को क्यों लगवाना चाहिए इसके क्या फायदे है –
1. फाइबर ऑप्टिक्स टेक्नोलॉजी के फायदे
फाइबर ऑप्टिक्स का सबसे बड़ा फायदा तेज गति से मिलने वाली इंटरनेट सुविधा का है। जो की प्रकाश की गति से चलता है। फाइबर ऑप्टिक्स नेटवर्क में कॉपर की तार वाले Broadband की अपेक्षा ज्यादा बैंडविड्थ देखने के लिए मिलती है, क्योकिं यह बहुत कम समय में ज्यादा देता ट्रांसफर करता है। जिसकी वजह से यह इंटरनेट उपयोग करने वाले उपभोगताओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वास्तव में उन यूजर के लिए जो बड़ी बड़ी फाइल और डॉक्युमेंट्स को ट्रांसफर करते है, या डाउनलोड करते है।
2. हाई डाटा ट्रांसफर स्पीड
जैसा की आपको ऊपर बताया गया है, Airtel Xtreme Fibre आपको हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है। जिसकी मदद से आप बड़ी से बड़ी वीडियो को भी बिना किसी रूकावट के ट्रांसफर कर सकते है। जबकि अगर हम किसी बड़ी फाइल को कॉपर वायर्ड वाले ब्रॉडबैंड में इतनी ख़ास स्पीड देखने के लिए नहीं मिलती है। इसके अलावा आप यहाँ पर वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, और लाइव स्ट्रीमिंग का भी आनंद ले सकते है।
3. 64 डिवाइस को कनेक्ट करने के बाद भी बिना रूकावट के इंटरनेट का उपयोग
एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर आपको 64 डिवाइस को एक साथ वाईफाई राउटर, या ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है। इन सभी डिवाइस में आप एक साथ डाटा डाउनलोड या अपलोड कर सकते है, बिना किसी रुकावट के।
एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर की विशेताएं –
- डाटा अपलोड और डाउनलोड 1 Gbps स्पीड
- अनलिमिटेड डाटा
- आटोमेटिक प्रॉब्लम सॉल्व
- 24×7 ग्राहक सहायता
- एडवांस टेक्नोलॉजी राउटर
- इंटरनेट स्पीड टेस्ट
4. एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के अनुकूल प्लान
अगर आप अपने परिवार के लिए एक इंटरनेट कनेक्शन लगवाना चाहते है, या फिर आपने बच्चो के लिए ऑनलाइन क्लास के लिए, या फिर अपनी मीटिंग के लिए यहाँ पर आपको आपकी पसंद के सभी प्लान मिल जाएंगे। Airtel Xtreme Fibre को चुनने के लिए आपके पास एक बहुत बड़ी विस्तृत श्रृंखला है। आप पूरी स्वतंत्र के साथ अपना Airtel Xtreme Fibre Plan चुन सकते है, जो आपको 1 Gbps तक की फ़ास्ट स्पीड प्रदान करता है।
5. Airtel Xtreme Fibre Cost Effective
बिना रुके इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के अलावा Airtel Xtreme Fibre आपको और भी कई चीजे के फायदे प्रदान करवाता है। जिसमे आपको अलग से WiFi Router को लगवाने की जरुरत नहीं है, इसके अलावा आपको अलग से कोई भी OTT Subscription लेने की भी आवश्यकता नहीं है। साथ ही आपको Airtel Xtreme Fibre Installation Cost भी नहीं देनी होती है, यह बिलकुल फ्री में Install होता है। यही चीजे Airtel Xtreme Fibre को Cost Effective बनाती है।
6. सभी जगह पर इंटरनेट कनेक्टिविटी
एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर अन्य फाइबर ब्रॉडबैंड से बेहतर इसलिए है, क्योकिं यह लगभग सभी जगह पर अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करता है। यहाँ तक की ऐसे क्षेत्रो में भी जहाँ पर अन्य ब्रॉडबैंड अच्छी इंटरनेट सुविधा प्रदान नहीं करते है। इसके लिए आपको एक अपग्रेड प्लान खरीदने की आवश्यकता है, और आप किसी भी क्षेत्र में अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर का उपयोग कर सकते है।
7. एक कनेक्शन मल्टीप्ल विशेषताएं
एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर अनलिमिटेड डाटा से लेकर आपको कई OTT Platform के सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है। जो की अन्य सभी ब्रॉडबैंड की तुलना में अलग है। जब आप एक एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर का नया कनेक्शन लगवाते है, तो आप एक नयी दुनिया में प्रवेश करते है। यहाँ पर आपको Wynk Music, Disney+Hotstar, Amazon Prime जैसे कई OTT Platform का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
अगर आप अपने इंटरनेट कनेक्शन को एक ऐसी चीज में अपग्रेड करना चाहते है, जो आपको कम कीमत अधिक सुविधाएँ प्रदान करें, तो इसके लिए आपको Airtel Xstream Fiber Wired Broadband Connection की और जाना चाहिए। अगर आप Airtel Black के साथ अपना प्लान शुरू करते है, तो आपको एक महीने के लिए फ्री फाइबर प्लान मिलता है। अगर आप एयरटेल पोस्टपेड या DTH के मौजूदा ग्राहक है, तो आपको एक नये फाइबर प्लान के साथ एयरटेल ब्लैक प्लान से जुड़ सकते है, जिमसे आपको एक महीने का फाइबर प्लान फ्री मिलता है।
Airtel Xtreme Fibre Plans
1. Fiber Plan at Rs. 499
इस प्लान के अंतर्गत आपको 40 Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड देता मिलता है। इसके अलावा आपको Wynk Music, Airtel Xstream App और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है, जिन्हे आप उच्च गति से एक्सेस कर सकते है।
2. Fiber Plan at Rs. 799
इस प्लान में आपको 100 Mbps तक की स्पीड मिलती है, और इसमें आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का आनंद ले सकते है। साथ ही आप Shaw Academy, Wynk Music, and Airtel Xstream App को भी एक्सेस कर सकते है।
3. Fiber Plan at Rs. 999
इस प्लान में आपको 200 Mbps की स्पीड मिलती है। जिसकी मदद से आप नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकते है। आपको यहाँ पर Amazon Prime, Disney+ Hotstar, और ZEE5 जैसे OTT Platform भी मिल जाते है। जिनकी मदद से आप कई टीवी चैनल और मूवी का आनंद ले सकते है।
4. Fiber Plan at Rs. 1,499
इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा Wynk Music, Airtel Xstream, Disney+ Hotstar, ZEE5 Premium, और Amazon Prime जैसे App का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
5. Fiber Plan at Rs. 3,499
यह प्लान एयरटेल का एक VIP Fiber प्लान है। इस प्लान के अंतर्गत आपको फ्री एक्सस्ट्रीम स्ट्रीमिंग बॉक्स के अलावा कई पॉपुलर OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Content Source : www.airtel.in
Note – यह लेख Airtel Xtreme Fibre क्या है? (What is Airtel Xstream Fiber in Hindi) इसके बारे में था। जिसमे एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।